न्यूज 18 इंडिया की डिबेट शो के दौरान BJP प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। इस बीच सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा पर चुटकी लेते हुए कहा-आपको बीपी की बीमारी तो नहीं? इस बात पर संबित पात्रा भी बुरी तरह भड़क गए।
कांग्रेस प्रवक्ता ने शो में कहा- अमिश जी सबसे पहले तो मैं आशा करती हूं कि संबित जी को बीपी की बीमारी नहीं होगी। थोड़ा पानी वानी पिलाइए उन्हें। गद्दार शब्द का प्रयोग मत करिए। इस पर संबित पात्रा जवाब में कहते हैं- हम बीपी के पेशेंट नहीं बीपी करवाते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता कहती हैं- बढ़िया है, ईएनटी के डॉक्टर थे ना तो मुझे लगा कि बीपी के बारे में नहीं पता होगा, पानी वानी पीलो खैर। जवाब में संबित पात्रा कहते हैं-कि आप डॉ हर्षवर्धन के पास जाइए। संबित पात्रा आगे कहते हैं- हम भी जानते हैं कि अब आप एंकर क्यों नहीं हैं!
इस पर सुप्रिया कहती हैं- मेरे ऊपर केस नहीं न चल रहा संबित जी। संबित बिफरते हुए कहते हैं- मेरे ऊपर कौन सा चल रहा है तो केस? आपको लेकर क्या चल रहा है बताऊं अभी। इस पर सुप्रिया कहती हैं-देखिए व्यक्तिगत डिबेट में मैं पड़ना नहीं चाहती हूं। आप जिस स्टैंडर्ड से बहस करते हैं मैं उस स्टैंडर्ड से बहस नहीं करती हूं।
संबित कहते हैं- ये चाइना वाले जब पकड़ में आ जाते हैं तो ऐसे ही चिल्लाने लगते हैं। जैसे इन्होंने आर्मी के शौर्य को फलाना और ढिमकाना कहा और जब मैंने इन्हें आइना दिखाया, देख रही हैं आप कैसे विवाद कर रहे हैं।
#आर_पार
वैसे भी राहुल गांधी’ फलाना-ढिमकाना’ राजनेता हैं -संबित पात्रा, BJP#LAC #IndiaChinaBorderTension @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/sqJts3SinT— News18 India (@News18India) February 11, 2021
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता गुस्साते हुए कहती हैं- गलवान वैली में ही संतोष बाबू और उनकी बटालियन के 19 लोग शहीद हुए थे। उस गलवान वैली में अब पेट्रोलिंग नहीं होगी। ये सरकार ने निर्णय लिया है। क्या ये शहादत का बयाना दे रहे हैं ये लोग और ये बात करते हैं राष्ट्रवाद की? ये टीवी चैनल पर विपक्ष को गद्दार बुलाते हैं। ये लोकतंत्र की बात करते हैं? ये बात करते हैं पेट्रोलिंग प्वॉइंट्स की, अरे जिन पेट्रोलिंग पॉइंट्स को आपने स्वयं छोड़ दिया..उसके बारे में चुप रहिए जहां हमारे 20 लोग शहीद हो गए। अब उस गलवान वैली में पेट्रोलिंग नहीं कर सकेगा इंडिया! इसके बारे में तो सत्य स्वीकारिए और बताइए? इधर उधर की बातें करते हैं, 18 बार मोदी जी मिलते हैं चीन के प्रेजिडेंट से, चोंचे वो लड़ाते हैं..। साबरमती और महाबल्लीपुरम में और सवाल हमसे पूछिएगा?
#आर_पार
ये ढिमकाना और फलाना नहीं होता है, इसको शहादत कहते हैं, और ये शौर्य से आता है -संबित पात्रा, BJP#LAC #IndiaChinaBorderTension @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/tcAtqiqp3f— News18 India (@News18India) February 11, 2021
अमिश देवगन बीचबचाव करते हैं तो सुप्रिया कहती हैं- जब ये हमें गद्दार बुला रहे थे तब मर्यादा नहीं टूटी थी शो की? अब मर्यादा टूटेगी शो की? जब ये हमें गद्दार बताएंगे तब हम चुप बैठेंगे? इनसे राष्ट्रवाद का सर्टिफिकेट लेंगे? गोड़से के उपासक हैं ये। इस पर संबित पात्रा जवाब में कहते हैं, भारत का एक इंच जमीन मोदी जी के रहते जा सकता है और न ही जाएगा। इस बात को कान खोल कर सुन लिया जाए।