न्यूज 18 इंडिया की लाइव डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा पर बुरी तरह से भड़क गए। इस बीच उन्होंने राहुल गांधी को चोर तक कह डाला। दरअसल, तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के घर पड़े आई टी के छापों को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ था। इस बीच कांग्रेस नेता पीएम मोदी विरोधी सुर अलापने लगे। जिसके बाद संबित पात्रा उनपर बुरी तरफ से बिफरते नजर आए।

कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने कहा- बारिश में नाचने से कोई कौवा मोर नहीं हो जाता, दाढ़ी बढ़ाने से कोई टैगोर नहीं हो जाता। चरण सिंह ने कहा- ‘देखिए मैं इन्हें इतना कहना चाहता हूं कि बारिश में नाचने से कोई कौवा मोर नहीं हो जाता है। दाढ़ी बनाने से कोई टैगौर नहीं हो जाता। ये जो नौटंकी चल रही है वह सारी दुनिया देख रही है।’ पीएम मोदी के लिए ‘कौवा’ शब्द का इस्तेमाल होता देख संबित पात्रा ने भी गुस्स में कांग्रेस प्रवक्ता को करारा जवाब दिया।

बीजेपी नेता ने कहा- राहुल गांधी मोर हैं..? कमाल है मोर इनका देखो? कैसा मोर है इनका..इस मोर के पास तो ब्रेन ही नहीं है। मोदी जी कौवा? और राहुल गांधी मोर? बताइए! मोर नहीं चोर। आपका वो मोर मोर नहीं है चोर है चोर। नानी तेरी मोरनी को चोर ले गए। सापरा भाई वो आपका मोर नहीं चोर है चोर। मोदी को कौवा बोल रहे हैं!

सापरा भी पात्रा की बातों का जवाब देते हुए बोले- अरे आपका इतिहास भी दुनिया जानती है। आप लोगों ने अंग्रेजों के साथ में क्या क्या किया। किस तरह से चिट्ठियां लिखीं हैं ये सारी दुनिया जानती है। ये आप जैसों को बोलने की जरूरत नहीं है। आपको मानना पड़ेगा ये जनता भी समझ रही है। अरे बात करिए देश की महंगाई की और मुद्दों की। इस बहस को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट करना शुरू कर दिया।

अमित मिश्रा नाम के एक यूजर ने संबित पात्रा से कहा- पात्रा जी दम है तो अरेस्ट कराइए। पिछले 7 सालों से ये सुन सुन कर पक चुके हैं। अभी तक कोई जेल तो गया नहीं। लगता है मोदी सरकार गांधी परिवार से डरती है।

एक यूजर ने कहा- इस राहुल प्रेमी को राहुल नाम की माला जपने से फुर्सत ही नहीं। निशांत नाम के यूजर ने लिखा- जो स्वयं चोर हैं, वहीं व्यक्ति चौकीदार चोर कहकर नारा लगाया करता था। उस झुठी बकवास पर सुप्रीम कोर्ट में माफी मांगने गया था। एक ने टॉन्ट कसते हुए कहा- गांधी सरनेम लगा लेने पर कोई महात्मा गांधी नहीं हो जाता! अपने पप्पू को भी बता दो!

विरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा- चरण सिंह छपरा जी कांग्रेसी नेता तुम जो तंज कस रहे हो, दाढ़ी बढ़ाने से कोई विवेकानंद नहीं बन जाता। कृपया तुम भी अपने गिरेबान में झांक कर देख लो। तुम भी सेकुलर चिल्लाने चिल्ला चिल्ला कर कहने से सेकुलर नहीं हो जाते। ध्यान रखिए देश सब समझ रहा है। प्रेमचंद्र नाम के यूजर ने कहा- सही बोला सापरा जी, मोर पंख लगा कर नाचते नाचते हुजूर ए आला अमेठी से वारनाड़ पहुंच गए और कांग्रेस रसातल में 2024 की हार के बाद हुजूर ए आला रोम की ओर सिधार लेंगे और कांग्रेस पूर्ण रूप से अधोगति को प्राप्त कर लेगी।

एक यूजर बोला- ये नीचता की पराकाष्ठा है। सापरा जिन लोगों के साथ है उनकी सोच भी वैसी ही है। ‘जा की रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन वैसी’। दाढ़ी के पीछे एक राजर्षी की तपस्या, साधना एवं राष्ट्र प्रेम की भावना वर्तमान कांग्रेसियों को नज़र नहीं आ सकती।