अमिश देवगन की लाइव डिबेट में भाजपा नेता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के बीच तीखी बहस हो गई। इस बीच संबित पात्रा ने सुप्रिया श्रीनेत को ‘गाली वाली मैडम’ तक कह दिया। वहीं सुप्रिया श्रीनेत भी पात्रा को बराबर जवाब देती रहीं, लेकन अपने गुस्से को दबाती नजर आईं।
दरअसल, डिबेट के बीच में सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा के लिए ‘भौंडी’ शब्द का प्रयोग किया था। ऐसे में संबित पात्रा ने पूछा कि ये शब्द वह कहां-कहां से निकालकर लाती हैं। तभी सुप्रिया श्रीनेत इस बात पर भड़क गईं और कहने लगीं कि वह अंग्रेजी पढ़कर उनकी भाषा पर सवाल उठा रहे हैं। इस बीच सुप्रिया ने सीएम योगी जी का नाम भी लिया।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा था- ‘अब भाजपा की भौंडी बातों का मैं क्या जवाब दूं?’ इस पर एंकर और पत्रकार अमिश देवगन ने कहा कि ‘भाजपा की नहीं अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी की बात की है।’ सुप्रिया श्रीनेत की बात सुन संबित पात्रा कहते हैं- ‘कहां-कहां से ये शब्द लेकर आती हैं आप? भौंडी, दही जम जाना।’
इस पर संबित पात्रा को जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत कहती हैं- ‘ये हमारे उत्तर प्रदेश के शब्द हैं, हमारे गोरखपुर के चाल-चलन के शब्द हैं, इनपर सवाल मत उठाना। योगी जी पर भी सवाल उठा देंगे एक ही क्षेत्र से आते हैं हम लोग। अंग्रेजी पढ़कर के हमारा तिरस्कार न करिए।’
अमिश देवगन कहते हैं- ‘अरे कोई उत्तर प्रदेश की जनता आपकी तरह गाली नहीं देती है। आप यूपी की जनता को गाली वाली मत बोलो, गाली वाली मैडम हैं आप, गाली देती हैं आप लोगों को। आप निहायत ही अहंकारी और गाली वाली मैडम हैं।’ सुप्रिया श्रीनेत ये सुनते ही- अजीब आवाजें निकालने लगीं (पैं पैं पो पो…।) इस पर पात्रा ने कहा- आप करती रहिए पैं पैं पो पो।
इस डिबेट को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में लिखा- ‘मैं सुप्रिया श्रीनेत जी का बहुत बड़ा वाला फैन हूं। क्योंकि ये जब भी मुंह खोलती हैं कांग्रेस के 50-100 वोट कम कराके ही छोड़ते हैं।’
गुरुदेव नाम के अकाउंट से कमेंट आया- ‘एक बात बताएं आज भी आप बच्चे ही हैं। इतनी बचकानी हरकत करके क्या लगता है कि देश में आपको सम्मान मिलने वाला है?’ एक यूजर ने कहा- ‘अरे मूर्खआनंद भाजपा तुम्हारा इस्तेमाल कर रही है और जनता सिर्फ चुटकी ले रही है, जिस दिन भाजपा का मकसद पूरा हुआ, दूध में मक्खी की तरह निकाल कर बाहर फेंक देगी।’ अमरनाथ नाम के शख्स ने कहा- अरे तो आपके मुख्यमंत्री भी तो गाली देते हैं।