न्यूज 18 इंडिया की एक लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता और बीजेपी नेता संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान शो के एंकर अमिश देवगन ने कांग्रेस प्रवक्ता शाहिना जावेद से सवाल किया- भारतीय जनता पार्टी तो ममता बनर्जी का विरोध कर रही है, आपने संबित पात्रा से 10 बार पूछा, क्यों हिंदू-हिंदू करते हैं? ये अधीर रंजन चौधरी ने भी क्या संबित पात्रा से ट्रेनिंग ले रखी है?
देवगन ने आगे पूछा- उनको (चौधरी को) ममता बनर्जी का हिजाब दिखाई दे रहा है? जवाब दीजिए ना इस बात का? वो कह रहे हैं, पहले तो हिजाब पहनती थीं और मुसलमानों की इबादत की बात करती थीं। अब चंडी पाठ और मंदिर-मंदिर बोल रही हैं। ये अधीर रंजन चौधरी का कथन है…।
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता शाहिना जावेद कहती हैं- ‘संबित पात्रा जी जिस तरह से बात करते हैं हिंदुत्व को लेकर, नेशनल चैनल पर वो डायरेक्ट बोले कि मुसलमान आतंकवाद, तो मैं चाहती हूं कि ऐसी मेंटैलिटी के लोगों को समझना चाहिए कि हिंदुस्तान की जो एकता है उसे तोड़ने की कोशिश न करें तो ज्यादा बेहतर हो।’
#आर_पार
क्या है देश की सबसे लोकप्रिय बहस का निष्कर्ष?#battleforbengal2021 #MamataBanerjee #nomination @AMISHDEVGAN @sambitswaraj pic.twitter.com/rB94pDBH4r— News18 India (@News18India) March 10, 2021
इसपर अमिश आगे पूछते हैं- ‘अच्छा आप ममता बनर्जी के खिलाफ लड़ना चाहती हैं या नहीं? वो कन्फ्यूजन है थोड़ा। इस पर शाहिना कहती हैं – आप लोग अपने चैनल में बस यही दिखाते हैं, ममता वर्सेज बीजीपी। अमिश कहते हैं संबित अब चैनल पर इल्जाम आ गया कि आप ममता वर्सेज बीजेपी दिखाते हैं…।’
इस पर संबित कहते हैं- ‘अमिश भाई मैंने तो इनसे पूछा कि राहुल गांधी कब आएंगे? क्योंकि मुझे लगता है कांग्रेस में राहुल गांधी ही सबसे कद्दावर नेता हैं। मुझे लगता है कि कांग्रेसी चाहते हैं कि राहुल गांधी ही अध्यक्ष बनें। अब मैडम नाराज हो गईं। मैडम ने कहा- राहुल गांधी के बारे में हम क्यों बात करें? राहुल गांधी के बारे में आप मत पूछिए।’
बीजेपी नेता ने आगे कहा- ‘तो स्वभाविक है राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी बंगाल के चुनाव में न तीन में हैं न तेरह में हैं। देखिए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आप हिजाब पहन कर नमाज पढ़ती थीं औऱ आज हिंदुत्ववादी बनी हुई हैं। ये उनका प्रश्न था। तीसरा प्रश्न है- कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा- हिंदू आतंकवाद, हिंदू आतंकवाद…इसका जवाब बंगाल की जनता देगी।’