न्यूज 18 इंडिया की डिबेट के दौरान एंकर और पत्रकार अमिश देवगन (Amish Devgan) ने कांग्रेस के लिए कहा कि ‘अगर मैं कांग्रेस के लिए ‘दुर्गति’ शब्द का इस्तेमाल करूंगा तो उन्हें आपत्ति होगी, कि दुर्गति क्यों बोल रहे हैं, लेकिन वाकई दुर्गति है। ये इसलिए है क्योंकि इस देश को एक सॉलिड विपक्ष की जरूरत है। लेकिन इसकी जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की नहीं है, कि वो सॉलिड विपक्ष को तैयार करे।’

इस पर राजनीतिक विशेषक शहजाद पूनावाला ने रिएक्ट करते हुए कहा- ‘यहां पर कई बड़े लोग हैं जो कह रहे हैं कि सर्जरी करनी है। पर सर्जरी करते करते केवल लक्षण पर इनका ध्यान है मतलब लक्षण क्या है- जितिन प्रसाद का जाना, सिंधिया का जाना, पायलेट का नाराज होना औऱ बगावती बन जाना, या मिलिन का गुजरात मॉडल को पसंद करना। ये लक्षण हैं पर मर्ज, जो बीमारी है, असली संक्रमण है उसके बचाव में हैं। अफसोस की बात है विरप्पामोइली से लेकर आचार्या प्रमोद कृष्णम तक बचाव में आते हैं।’

उन्होंने आगे कहा- ‘कपिल सिब्बल ने कहा था ये कंपनी है। बिलकुल सही कहा था, ये वन मैन कंपनी पारिवारिक फर्म है। ये पार्टी परिवार हुआ करती थी महात्मा गांधी जी के जमाने में। पर आज परिवार सिकुड़ कर पार्टी बन चुका है।’

बैच ऑफ़ 4 से अब सिर्फ़ 4 बचे हैं- राहुल, सोनिया, प्रियंका और वाड्रा #YeDeshHaihamara #CongressCrisis #JitinPrasad @AMISHDEVGAN @Shehzad_Ind pic.twitter.com/W8UoJQbZmn

उन्होंने आगे कहा- ‘ये बैच ऑफ 2004 की तस्वीरें चल रही हैं, अब वो बैच ऑफ 2004 से बच कर सिर्फ 4 बच गए हैं। कौन चार बच गए हैं। सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा। ये चार बचे हैं।’

शहजाद ने आगे कहा- ‘देखिए बार बार पार्टी के ऊपर परिवार को रखना, बार बार चमचों और चमचों वाली कमेटी को काबिल नेताओं के ऊपर रखना। आंतरिक चुनावों के नाम पर कुछ नहीं करना और अगर कोई बात रखता है तो उसके खिलाफ उसको अलग थलग कर देना। ये सब है।’

इस डिबेट को देख ढेरों लोग रिएक्शन देने लगे। अजय शर्मा नाम के यूजर बोले- ‘क्या धोया है तबियत से आपने शहज़ाद सर।’ अरुण नाम के यूजर बोले- वाड्रा अब गांधी बन गए। राजील सूद नाम के शख्स ने चुटकी लेते हुए कहा- हम चार हम ही बार बार।