70 के दशक में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की तूफानी लव कहानी से सभी वाकिफ हैं। हालांकि, शादी करने के बाद भी दोनों आम कपल की तरह एक साथ नहीं रहे। धर्मेंद्र अपने पहले परिवार के साथ ही ज्यादा समय बिताते रहे। हाल ही में हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा-अहाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें नेटिजन्स ने इस बार पर गौर किया कि धर्मेंद्र का अपनी बेटियों की लाइफ में क्या रोल रहा है।
वीडियो सिमी ग्रेवाल के शो का है। जिसमें हेमा मालिनी, सिमी के सवाल का जवाब दे रही है कि जीवनसाथी का सपोर्ट कितना जरूरी है। इसपर एक्ट्रेस ने कहा बस बच्चों को लेकर कुछ फैसले लेने के लिए। हेमा ने आगे कहा कि जब भी धर्मेंद्र मुंबई में होते हैं तो वह परिवार से जरूर मिलते हैं और उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछते हैं। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र चाहते हैं कि उनकी बेटियां हमेशा सलवाल कमीज पहनें। जब भी वह घर आते हैं तो दोनों बेटियां सलवार कमीज पहन लेती हैं।
पजेसिव पिता हैं धर्मेंद्र
इस वीडियो में ईशा फिल्मों में अपने करियर को लेकर कह रही हैं कि धर्मेंद्र को धीरे-धीरे इसे स्वीकार करने के लिए मनायेंगी,वरना वह गुस्सा हो जाएंगे। ये वीडियो उस वक्त का है जब ईशा 16-17 साल की हुआ करती थीं। ईशा वीडियो में कह रही हैं कि उनके पिता कहते हैं कि उन्हें घर पर रहना चाहिए। उन्होंने ये बताया कि धर्मेंद्र उन्हें लेकर पजेसिव हैं। ईशा ने आगे कहा कि उन्हें बाहर जाने की इजाजत नहीं है।
ईशा ने कहा था,”वह हमारे बारे में बहुत पजेसिव हैं। वह ऐसे हैं कि लड़कियों को घर पर ही बैठना चाहिए, पंजाबी टाइप की बातें। हमें इतनी बार बाहर जाने की अनुमति नहीं है लेकिन मां हैं, इसलिए हम स्पोर्ट्स आदि के लिए जाने का मैनेज करना पड़ता था। हम स्टेट लेवल खेलने के लिए बाहर जाते थे।
धर्मेंद्र पर भड़के नेटिजन्स
वीडियो वायरल होते ही नेटिजन्स धर्मेंद्र को ट्रोल कर रहे हैं। उन्होंने धर्मेंद्र को लापरवार पिता बताया है। उनका कहना है कि अभिनेता ने अच्छे पिता होने की जिम्मेदारी नहीं निभाई है। वह बेटियों और हेमा मालिनी के लिए कभी मौजूद नहीं रहे। इसके अलावा कई लोगों ने करण देओल की शादी का जिक्र करते हुए कहा कि धर्मेंद्र ने अपनी दूसरी फैमिली को नहीं बुलाया। वहीं एक यूजर ने लिखा,”हेमा मालिनी बड़ी स्टार थीं,उन्हें धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी बनने की क्या जरूरत थी?”