Nepal Plane Crash: नेपाल के पोखरा इलाके में हुआ दर्दनाक विमान हादसा चर्चा का विषय बना हुआ है। कांठमांडू से पोखरा जा रहा विमान एक हादसे का शिकार हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक तकनीकी खराबी या मानवीय त्रुटि के चलते ये हादसा हुआ। इस हादसे को लेकर नेपाल में एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।

प्लेन क्रैश एक्सीडेंट में 4 क्रू मेंबर्स के साथ 68 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। साथ ही यह भी खबर आ रही है कि इस हादसे में नेपाल की मशहूर गायिका नीरा छन्तयाल (Nira Chhantyal) की भी मौत हो गई है।

इस बात की पुष्टी उनकी छोटी बहन ने की है। वहीं इस दुर्घटना में एक ट्रैवल व्लॉगर की भी मृत्यु हो गई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो हादसे से पहले का है। जिसे प्लेन में सवार एयर होस्टेस ने बनाया था। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विमान हादसे हुई सिंगर की मौत

नेपाल विमान हादसे में नेपाल की मशहूर लोक गायिका नीरा छन्त्याल भी मौजूद थी। मरने वालों में गायिका का नाम भी शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थीं। नीरा ने कई नेपाली गानों में अपनी आवाज दी है। नीरा की मौत की खबर सामने आने के बाद उनके परिवार और चाहने वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं इस हादसे में एक रूसी ट्रैवल व्लॉगर की भी मौत हो गई है। उनका नाम एलेना बंडुरो था। वह महज 33 साल की थीं।

एयर होस्टेस का आखिरी वीडियो हुआ वायरल

वहीं इस हादसे में एयर होस्टेस ओसिन आले की भी मौत हो गई है। उन्होंने दुर्घटना से पहले प्लेन के अंदर से एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो के बैकग्राउड में पहला नशा पहला खुमार गाना सुनाई दे रहा है। एयर होस्टेस ने जब ये वीडियो बनाया उस दौरान विमान में यात्री मौजूद नहीं। थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।