नेपाल (Nepal) में रविवार दोपहर हुए विमान हादसे (Plane Crash) में सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है। नेपाली सेना ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 68 शव भी बरामद कर लिए हैं और विमान का ब्लैक बॉक्स भी बरामद कर लिया गया है। सोमवार को सेना ने बताया कि एक भी यात्री जीवित नहीं है। येति एयरलाइन्स (Yeti Airlines) के विमान में 72 लोग सवार थे, जिनमें 4 क्रू मेंबर भी शामिल हैं। इस हादसे में पांच भारतियों की भी मौत हुई है। वहीं इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
Plane Crash के दौरान एक युवक कर रहा था फेसबुक लाइव
दरअसल इस हादसे में मृत सभी भारतीय उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले (Gazipur District In Uttar Pradesh) के रहने वाले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक युवक फेसबुक लाइव (Facebook Live) कर रहा था, जब ये प्लेन क्रैश हुआ। फेसबुक लाइव करने वाला युवक सोनू जायसवाल (Sonu Jaiswal) है और इसकी भी प्लेन हादसे में मौत हो गई है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे साफ़ दिखाई दे रहा है कि सोनू हंस रहा है और वीडियो बना रहा था। ठीक उसी दौरान प्लेन के विंडो के बाहर आग लगी हुई नजर आती है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्लेन में मौजूद सभी यात्री हंस रहे थे। लेकिन अचानक प्लेन आग की लपटों में तब्दील हो जाता है। फिर केवल स्क्रीन पर आग ही नजर आती है और चीख पुकार मच जाती है।
दुर्घटनाग्रस्त विमान में मौजूद पांच भारतीयों की पहचान सोनू जायसवाल (35), अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) और संजय जायसवाल (35) के रूप में हुई है। इनमें से सोनू जायसवाल यूपी के वाराणसी का रहने वाला था। 5 भारतीयों के अलावा विमान में चार रूसी और एक आयरिश नागरिक भी सवार था। (यह भी पढ़ें: चश्मदीदों ने विमान उड़ाने वाले पायलट की तारीफ की है।)
गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक और जनसंपर्क अधिकारी आलोक त्रिपाठी ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जिले के मारे गए लोगों में से विशाल शर्मा भदेसर क्षेत्र के अलावलपुर चट्टी गांव के रहने वाले थे उन्होंने बताया कि सोनू जायसवाल इन दिनों सारनाथ में रह रहे थे