कानपुर देहात अग्निकांड में मां-बेटी की हत्या को लेकर सिंगर नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने यू पी में का बा पार्ट 2 के जरिए सरकार पर हमला किया था। जिसके बाद यूपी पुलिस से उन्हें नोटिस भेजा था और तीन में सात सवालों के जवाब मांगे थे। इसके बाद नेहा सिंह लगातार सोशल मीडिया के जरिए कई तरह की बातें कह रही हैं।
हाल ही में कोचिंग संस्थान दृष्टि आईएएस से उनके पति के इस्तीफे की मांग की गई है। जिसके बाद उन्होंने कोचिंग संस्थान को छोड़ दिया है। इसके बाद शुक्रवार को नेहा सिंह अस्पताल में नजर आईं। इसी बीच नेहा सिंह लखनऊ में आयोजित न्यूज चैनल आजतक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। जहां उन्होंने पुलिस द्वारा भेजे गए नोटिस पर खुलकर बात की।
नेहा सिंह ने यूपी पुलिस को बताया झूठा
दरअसल नेहा सिंह राठौर हाल ही में लखनऊ के अंबेडकर मेमोरियल पार्क में आयोजित हुए साहित्य आजतक के मंच पर शिरकत की। जहां गायिका ने यूपी में का बा, कानपुर में बाबा के डीएम भइल रंगबाज बा, गाने की एक-एक लाइनें सुनाईं और वहां मौजूद लोगों से पूछा कि इसमें क्या खराब है, जो मुझे नोटिस भेजा गया है। इसी बीच नेहा से सवाल किया गया कि क्या वे विपक्ष का मोहरा बन रही हैं।
इस पर नेहा ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मेरी समझ से कवि, पत्रकार, लेखक को विपक्ष की भूमिका में ही रहना चाहिए। बहुत बड़े-बड़े लोग भेड़-बकरी की तरह आगे पीछे लगे हैं कि उन्हें इनाम मिल जाए। ऐसे में अगर एक लड़की बेरोजगारों और शोषित लोगों के लिए आवाज उठा रही है तो उससे परेशानी क्यों। नेहा ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद पुलिसकर्मियों से पूछा कि भैया कुछ गलत गाया है क्या मैंने, कुछ गलत कहा है ? इसी के साथ नेहा ने आगे कहा कि यूपी की पुलिस बहुत ही झूठी है। यूपी पुलिस ने हमारे साथ एक क्रिमिनल के जैसा व्यवहार किया है।’
गायिका ने अभी तक नहीं दिया नोटिस का जवाब
वहीं नेहा सिंह ने पुलिस प्रशासन से भागने के सवाल पर कहा कि ‘मैं कहीं भाग नहीं रही हूं। आज यहां लखनऊ मैं हूं, अगर कोई गलती की है तो गिरफ्तार करो। पुलिस लेकर जज तक सभी बिके हुए हैं। मेरी जज जनता है। लोग मेरे साथ हैं। पुलिस ने इतने ट्रिकी तरीके से सवाल किए हैं कि अगर में जवाब देती हूं तो भी फंसूंगी और अगर नहीं देती हूं तो भी। मैं अपने वकील से पूछकर जवाब दूंगी।’