लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को अपने विचारों और सामीजिक मुद्दों पर मुखर रहना भारी पड़ रहा है। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है, वहीं सोशल मीडिया पर उनके लिए अभद्र टिप्पणियां भी की जा रही हैं। ऐसे में नेहा ने महिला आयोग से सवाल किए हां कि क्या उन्हें उनका उत्पीड़न नजर नहीं आ रहा है। साथ ही गोवा के क्लब में आग लगने के बाद उस क्लब के मालिक के भागने की खबर को लेकर सरकार पर भी निशाना साधा है।
गोवा पुलिस ने एक बयान में कहा कि गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन क्लब, जिसमें आग लगने से 25 लोगों की जान चली गई। उसके मालिक सौरभ और गौरव लूथरा दोनो भाई, देश छोड़कर थाईलैंड चले गए हैं। इस खबर को शेयर करते हुए नेहा सिंह राठौर ने लिखा, “गोवा के एक नाइट क्लब में आग लगी, 29 लोग जलकर मर गए। क्लब के मालिक लूथरा बंधु थाईलैंड भाग गए! ये सरकार अपनी सारी बहादुरी मेरे खिलाफ दिखाती है। एक मामूली लड़की की इतनी हिम्मत कि वो सरकार से सवाल पूछ ले! डरा दो इसे…मुकदमा कर दो…बोली लगवा दो इसकी…जेल भेज दो इसे।”
एक दूससे ट्वीट में नेहा ने लिखा, “देश का राष्ट्रीय महिला आयोग जिंदा है या देशहित में उसे भी भंग कर दिया गया है? अगर महिला आयोग ज़िंदा है तो उसे मेरा उत्पीड़न क्यों नहीं दिख रहा है?”
यूजर्स के कमेंट्स
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में नेहा सिंह राठौर को लेकर एक स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसी ने उनके लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए भद्दा सवाल पूछा है। इस पोस्ट की जमकर आलोचना हो रही है। आरजेडी की प्रवक्ता प्रियंका भारती ने इसकी निंदा करते हुए लिखा है, “इस देश में अंधभक्तों की पूरी फसल इसी घृणित बलात्कारी सोच से लहलहा रही है! इस देश में यौन शोषण के अधिकतम मामलों में परिजन ही होते है, ये उसी अंधभक्त जमात से आते है! संयोग देखिए, ये सभी एक ही विचारधारा के निकलते है!”
यह भी पढ़ें: सनी देओल और बॉबी देओल ने फैंस के साथ मनाया धर्मेंद्र का 90वां जन्मदिन, सामने आईं दिल छू लेने वाली तस्वीरें
अभिसर शर्मा ने लिखा, “जब आप उसके सवालों का जवाब नहीं दे सकते तब आप यही करते हैं। आजाद भारत के इतिहास में इतनी घटिया सोच किसी राजनीतिक दल की नहीं रही है। आप आपने काम को करते रहिए।”
यह भी पढ़ें: ‘गौरव खन्ना BJP और फरहाना विपक्ष’, Bigg Boss 19 के मेकर्स पर केआरके ने लगाए आरोप, शो को बताया फेक
बता दें कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने नेहा सिंह राठौर को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। यह मामला उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में है। उन पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने और पहलगाम आतंकवादी हमले पर टिप्पणी करने का आरोप है।
