पहलगाम आतंकी हमले को लेकर नेहा सिंह राठौर लगातार देश की सरकार पर सवाल उठा रही हैं। इसके कारण उन्हें कानूनी पचड़ों में भी फंसना पड़ गया है। मगर उन्होंने अपने सवालों को नहीं रोका। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल मीटिंग की है। इसके बाद पीएम चार बड़ी बैठक कर रहे हैं। उनकी बैठक की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन्हें लेकर नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर सरकार को घेरा है और पूछा है कि संवेदनशील मामलों पर ऐसे तस्वीरों का सामने आना क्या सुरक्षित है?

पीएम मोदी से पूछा सवाल

नेहा सिंह राठौर ने बैठक से पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर लिखा, “‘हाई लेवल’ मीटिंग के वीडियो जारी करना देश की सुरक्षा को खतरे में डालना है या नहीं? इतनी संवेदनशील बातचीत का खुला तमाशा बनाने से देश कैसे मजबूत होगा? क्या इससे सुरक्षा में चूक की संभावनाएं नहीं बढ़ेगी? कौन जिम्मेदार होगा? बताइये!”

नेहा सिंह राठौर ने एक नहीं कई ट्वीट करते हुए सवाल उठाए हैं। दूसरे ट्वीट में बैठक की तस्वीर शेयर की है, जिसमें ये साफ दिख रहा है कि वहां कौन-कौन मौजूद रहा। इसे शेयर करते हुए नेहा ने लिखा, “दुनियाभर को क्यों मालूम होना चाहिए कि हाई-लेवल मीटिंग में कौन-कौन अधिकारी और नेता शामिल था? क्या ये देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं है? क्या ‘हाई-लेवल’ मीटिंग और चाय-पार्टी में कोई अंतर नहीं होता? क्या ये देश भाजपा के लिए खेल का सामान है? हर चीज का मजाक बना दिया है।”

वीडियो भी किया जारी

नेहा ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें वो कह रही हैं कि जनता को अपनी ही बनाई सरकार से डरना नहीं चाहिए। कैप्शन में नेहा ने लिखा है, “क्या प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के लिए मुझे प्रधानमंत्री बनना पड़ेगा? सरकार इतनी मनबढ़ कैसे हो गई है कि वो जनता से नहीं डर रही है? अरे धिक्कार है उस जनता पर जो अपनी बनाई सरकार से डरने लगे! अपने जिंदा होने का सुबूत दीजिये! सवाल पूछिये! अपना हक लीजिये!”

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने पाकिस्तान के कब्जे में बीएसएफ़ के जवान पूर्णम साहू को लेकर भी पीएम मोदी से सवाल किया है। उन्होंने क्या कहा उसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…