Neha Singh Rathore Controversy: इस समय पूरा देश पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर आक्रोशित है। हर कोई अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है। वहीं, दूसरी तरफ लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार इस हमले को लेकर सरकार पर निशाना साध रही हैं। उन्होंने हमले वाले दिन से ही अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इसे लेकर ट्वीट करना शुरू किया और सिर्फ इतना ही नहीं, इसे सरकार का प्रोपेगेंडा भी बताया।

यहां तक कि नेहा सिंह राठौर के ट्वीट को पाकिस्तान में भी शेयर किया। जैसे ही पाकिस्तान वाला ट्वीट वायरल हुआ, लोगों ने नेहा सिंह राठौर को देशद्रोही कहना शुरू का दिया। यहां तक कि गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर तो उन पर भड़क उठे और उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवाई। अब देखना यह है कि क्या नेहा की गिरफ्तारी होती है या नहीं।

‘मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं…देश नहीं!’, नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम हमले को बताया प्रोपेगेंडा, अब पाकिस्तान में शेयर हो रहे ट्वीट

नेहा सिंह राठौर पर भड़के नेता

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अपने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि क्या आपकी साइबर टीम सो रही है या माहौल बिगड़ने का इंतज़ार कर रही है। नेहा के के द्वारा पहलगाम पर लगातार जारी किए जा रहे ट्वीट और वीडियो भारत के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगेंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने का माध्यम है, जो सिर्फ आईएसआई के एजेंट और कट्टरपंथी देशों से फंडिंग लेने वाला व्यक्ति ही कर सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि ये देख कर लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है, जो विस्फोटक रूप ले सकता है। राजनीतिक विरोध तक ठीक था, लेकिन देशविरोध अक्षम्य अपराध है। दूसरा कोई देश होता तो अभी तक इसकी गिरफ्तारी और फांसी तक हो चुकी होती। तत्काल राष्ट्रविरोधी कानून के तहत गिरफ्तार कीजिये।

बीजेपी नेता ने दर्ज की शिकायत

इसके अलावा बीजेपी नेता ने इस मामले को लेकर गाजियाबाद के लोनी मे शिकायत दी है, विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नेहा राठौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “सरहद पर आतंकियों और दुश्मन देश को नेस्तनाबूद करने के लिए हमारी सेना काफी है। लेकिन सरहद के अंदर देशविरोधी ताकतों के खिलाफ स्वच्छता अभियान चलाने के लिए हम सभी को स्वंय खड़ा होना पड़ेगा।

पाकिस्तानियों की चहेती बन चुकी नेहा सिंह राठौर के देशविरोधी ट्वीट एवं वीडियो पर रासुका के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए गाजियाबाद पुलिस को तहरीर दी है। देश के खिलाफ सुनियोजित प्रोपेगंडा और पाकिस्तान के लिए सहानुभूति तैयार करने वाले और निरपराध लोगों की नृशंस हत्या के लिए देश और सुरक्षाबलों पर दोषारोपण आईएसआई की एजेंट और आतंकी संगठन TRF की सदस्य ही कर सकती है। यूपी पुलिस तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए, सूक्ष्मता से जांच की जाए।

नेहा ने फिर किया ट्वीट

नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि पूरी भाजपा के नेताओं के जितने बच्चे फ़ौज में होंगे… उससे ज़्यादा तो मेरे अपने परिवार के लोग सेना में अपनी जान दांव पर लगा चुके हैं, लेकिन आज भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही कह रहा है, क्योंकि मैं बिना डरे सवाल पूछती हूं। प्रधानमंत्री से सवाल पूछना देशद्रोह है क्या?

‘उन आतंकवादियों को एक ही बात कहना… F*** You’ Kesari 2 के डायलॉग के साथ अक्षय कुमार ने पहलगाम अटैक पर निकाला गुस्सा