प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर 12 मई को संबोधन किया। इस बीच उन्होंने कई सारी बातें कही और भारतीयों को आश्वासन दिया कि अगर पाकिस्तान अब कोई हरकत करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सीजफायर के लिए कहा कि पाकिस्तान ने दूसरे देशों से कहकर अपील करवाई है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई को सिर्फ स्थगित किया गया है।

अब उनके संबोधन के बाद नेहा सिंह राठौर ने लंबा चौड़ा पोस्ट करते हुए पीएम मोदी के एक्शन पर सवाल उठाए और पिछली सरकार के अच्छे काम भी गिनवाए हैं। नेहा ने लिखा, “मच्छरों को मारने के लिए ऑल आउट या कछुआ छाप जलाया जाता है…पूरे घर में आग नहीं लगाई जाती है… जो काम सुई से हो सकता है, वहां तलवार से काम लेना नासमझी है। मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए…और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है।”

गिनवाई पिछली सरकार की अच्छाइयां

नेहा ने आगे लिखा, “ध्यान से समझिए…हर हमले के जवाब में युद्ध नहीं किए जाते, फॉरेन डिप्लोमेसी नाम की भी कोई चीज होती है…वैश्विक घेराबंदी भी होती है…युद्ध तो अंतिम विकल्प होता है…युद्ध होने का मतलब ही यही है कि आपकी कूटनीति फेल हो गई है। मुंबई हमले के बाद सरकार ने सभी आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ के मारा था, जिसे जिंदा पकड़ा उसे भी फांसी दी! सबूतों के साथ पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को नंगा किया था जिसके बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग पड़ गया था। तत्कालीन प्रधानमंत्री कभी बिना बुलाए बिरयानी खाने पाकिस्तान नहीं गए, जैसे मोदीजी गए…और ये काम उन्होंने तब किया जब मुंबई हमलों में पाकिस्तान की भूमिका जाहिर हो चुकी थी।”

मोदी सरकार पर उठाए सवाल

नेहा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “याद रखिए…सरकार को किसी ने नहीं कहा था कि देश को युद्ध के उन्माद में धकेलो…किसी ने नहीं कहा था कि मॉक ड्रिल करके युद्ध का माहौल बनाओ। आपका काम पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को पकड़ना  और सज़ा देना था…जांच करते, सुबूत जुटाते…और एक बार फिर पूरी दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते…फिर देखते कौन साथ देता है पाकिस्तान का! आप पाकिस्तान को सड़क पर ला सकते थे…लेकिन आपने ये मौका गंवा दिया। आई टी सेल तो वैसे भी मजबूत है आपकी…किसी के खिलाफ कोई भी ट्रेंड चला देते हैं…तो इस बार पाकिस्तान के खिलाफ ही कोई ट्रेंड चलवा देते! पाकिस्तान को आतंकवादी मुल्क कहलवा देते!करते वैश्विक स्तर पर घेराबंदी!लेकिन आपने लड़ाई का माहौल बनाया…भारतीय सेना पूरी बहादुरी और ताकत के साथ तैयार थी…पूरा विपक्ष साथ खड़ा था, तब भी आपने देश की फजीहत करा दी! लेकिन अंधभक्त इसको अभी भी डिफेंड कर रहे है, उन्हें शर्म नहीं आती…आ भी नहीं आ सकती…उनके लिए पार्टी का प्रोपेगेंडा फैलाना ही इंकलाब है… “

नेहा ने अपनी पोस्ट को खत्म करते हुए अंत में लिखा, “पिछली सरकारों ने जब भी डिप्लोमेटिक कदम उठाए तो उसमें सफलता हासिल की, जब वो युद्ध में गए तो पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए…लेकिन आपने जिस तरह डेढ़ अरब भारतीयों के सम्मान को ठेस पहुंचाया है…उसकी कोई भरपाई नहीं है। मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है…आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए।”

आपको बता दें कि नेहा सिंह राठौर इससे पहले भी सीजफायर पर भड़की थीं। उन्होंने पीएम मोदी को लेकर एक पोस्ट लिखा था, इसके साथ ही वो एक गाना भी बना चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां भी क्लिक करें…