बिहार के कैमूर जिले में जन्‍मी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर अपने गीतों ही नहीं बयानों के कारण भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। अपने गीतों के जरिए भ्रष्‍टाचार, गरीबी और सरकार की नाकामियों पर सवाल उठाने वाली नेहा सिंह राठौर पब्लिक फिगर बन चुकी हैं।

नेहा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने ट्वीट और गानों के माध्यम से अक्सर ही भाजपा पर कटाक्ष करती नजर आती हैं। अब हाल ही में नेहा सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिस पर बीजेपी नेता निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस पर लोक गायिका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल नेहा सिंह राठौर बीते दिनों अपने के कार्यक्रम के सिलसिले में चुरहट गई थीं। इस प्रस्तुति के बाद उनकी मुलाकात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अजय सिंह से हुई। अजय सिंह और उनके बीच अभिवादन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। खासकर बीजेपी नेताओं के अकाउंट से।

वायरल हो रही फोटो में फोटो में नेहा सिंह राठौड़ एक मंच पर खड़े होकर अजय सिंह का अभिवादन स्वीकार कर रही थी, इस दौरान पीछे से एक व्यक्ति ने उनकी कमर पर हाथ रखकर उन्हें संभाले रखा था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए बीजेपी के एक नेता ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “नारी सम्मान करते और कराते कांग्रेस के नेता।”

नेहा सिंह राठौर ने दी प्रतिक्रिया

नेहा सिंह राठौड़ ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “प्रिया भाजपाईयों, महिलाओं के सम्मान को लेकर आप सभी की चिंताओं से मैं बाक़ायदा परिचित हूं। जिस तस्वीर के माध्यम से आप अपनी मंशा पूरी करना चाहते हैं, वो एक अस्थायी मंच की तस्वीर है। तस्वीर में मेरे पति हिमांशु मुझे सम्भाल रहे हैं।”

नेहा ने आगे भाजपा नेता पर तंज सकते हुए कहा कि “मैं माफी चाहती कि मैंने ये बताकर आपकी मंशा पर पानी फेरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग महिलाओं के सम्मान को लेकर कितने संवेदनशील हैं वो मणिपुर समेत पूरा देश परिचित है।”