हिंदी फिल्म इंडस्ट्री हो या म्यूजिक इंडस्ट्री किसी भी आउटसाइडर के लिए बिना किसी गॉडफादर के यहां जगह बना पाना बहुत मुश्किल है। ऐसे कई स्टार्स और सिंगर्स हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत की लेकिन वह सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा ऐसे भी कई सितारे और गायक रहे, जिन्होंने आते ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया और आज वह बी-टाउन में रूल कर रहे हैं। चलिए आज आपको एक ऐसी ही प्लेबैक सिंगर के बारे में बताते हैं, जिनका बचपन तंगी में गुजरा लेकिन उन्होंने अपने दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में पहचान बनाई।

कौन है ये प्लेबैक सिंगर

हम जिस सिंगर के बारे में बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि नेहा कक्कड़ ही हैं। नेहा का जन्म ऋषिकेश के एक साधारण से परिवार में हुआ। जब वह चार साल की थी, तो उनका परिवार दिल्ली आ गया, जहां उन्होंने गुजारा चलाने के लिए धार्मिक समारोहों में प्रस्तुति देना शुरू किया।

यह भी पढ़ें: फराह खान ने दीपिका पादुकोण को अनफॉलो करने वाली खबरों पर किया रिएक्ट, 8 घंटे की शिफ्ट वाले कमेंट पर भी दी सफाई

एक बार इंडियन आइडल में अपने बचपन के बारे में बताते हुए नेहा ने बताया था, “मैं चार साल की उम्र से गा रही हूं। उस समय कोई समय सीमा नहीं होती थी। अक्सर प्रदर्शन सुबह तक चलते रहते थे और कभी-कभी तो लोग हमारी मेहनत की कद्र भी नहीं करते थे। अक्सर घंटों गाने का मतलब होता था कि मैं अगले दिन स्कूल नहीं जा पाती थी।”

पिता लगाते थे समोसे की रेहड़ी

कड़ी मेहनत के बावजूद परिवार आर्थिक तंगी से जूझता रहा। एक किस्सा शेयर करते हुए नेहा ने बताया था कि हम आज भी उन दिनों को नहीं भूल सकते जब मेरे पिता सोनू दीदी के कॉलेज के बाहर समोसे बेचा करते थे। कॉलेज के स्टूडेंट उन्हें चिढ़ाते थे और यह बहुत दुखदायी था।

नेहा ने बताया कैसे सीखा म्यूजिक

नेहा कक्कड़ 16 साल की उम्र में इंडियन आइडल के ऑडिशन के लिए मुंबई आ गई थी और इसी एक फैसले ने उनकी जिंदगी बदल दी। हालांकि, वह शो का खिताब तो नहीं जीत पाईं, लेकिन यहीं से उन्हें एक नई पहचान मिली और अब वह इसी शो को जज भी करती हैं।

अपने सफर के बारे में बताते हुए नेहा ने रेडियो सिटी को बताया था कि मैंने कभी औपचारिक तौर पर संगीत नहीं सीखा था, मुझे नहीं पता कि सरगम ​​क्या होता है। रोहन अब मुझे सिखाते हैं, क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग ली है। मैं बस लोगों को सुनती और गाती थी और इस तरह मेरे सफर की शुरुआत हुई।

इस फिल्म के गाने से मिला नेहा को ब्रेक

नेहा कक्कड़ को ब्रेक साल 2012 में आई फिल्म ‘कॉकटेल’ में प्रीतम के हिट गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिला, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद उनके कई चार्टबस्टर गाने आए, जिसमें ‘लंदन ठुमकदा’, ‘टुकुर टुकुर’ समेत कई शामिल हैं। आज वह एक गाने के करोड़ों चार्ज करती हैं।

यह भी पढ़ें: ‘जब तक मुझे ठोस सबूत न मिले…’, सुनीता आहूजा ने गोविंदा के अफेयर की खबरों पर किया रिएक्ट, बताया 15 सालों से रहते हैं अलग