बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस नीतू कपूर और एक्टर ऋषि कपूर की जोड़ी हिंदी सिनेमा की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। रील लाइफ के साथ-साथ दोनों ने रियल लाइफ में भी अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद ऋषि कपूर और नीतू कपूर साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन शादी पर अपना भारी लहंगा संभालते-संभालते नीतू कपूर बेहोश हो गई थीं। इतना ही नहीं, भीड़ देखकर ऋषि कपूर की भी तबीयत बिगड़ गई थी।

नीतू कपूर ने इस बात का खुलासा रेडिफ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में किया था। नीतू कपूर ने इंटरव्यू में बताया था, “मेरे पति और मैं अपनी शादी पर ही बेहोश हो गए थे। मेरा लहंगा काफी भारी था। इसके अलावा शादी के वक्त वहां काफी लोग मौजूद थे। मेरे लिए मेरा लहंगा संभालना बहुत ज्यादा मुश्किल हो रहा था।”

नीतू कपूर ने बताया कि भीड़ देखकर ऋषि कपूर की तबीयत भी खराब हो गई थी और वह बेहोश हो गए थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा, “मेरे पति भी इसलिए ही बेहोश हो गए थे, क्योंकि वह वहां मौजूद भीड़ नहीं झेल पाए। घोड़ी पर चढ़ने से चंद समय पहले ही वह बेहोश हो गए थे।” बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू कपूर का संगीत जहां आरके हाउस में हुआ था तो वहीं शादी समारोह चेंबूर के गोल्फ कोर्स में हुआ था।

इंटरव्यू में ही नीतू कपूर ने बताया था कि उनकी शादी में कुछ बिन बुलाए मेहमान भी पहुंच गए थे। एक्ट्रेस ने इस बारे में कहा था, “रिसेप्शन पर कई बिन बुलाए मेहमान आ गए थे। उन्होंने कपड़े बहुत अच्छे पहने थे और हाथों में गिफ्ट भी लिया हुआ था। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों को भी लगा कि वे लोग मेहमान होंगे। लेकिन बाद में हमें उन गिफ्ट में पत्थर मिले थे।”

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी की तरह ही उनकी सगाई से जुड़े भी कई मजेदार किस्से हैं। दरअसल, ऋषि कपूर की बहन ने उनकी सगाई कराने का फैसला किया था, लेकिन एक्टर को यह कहकर बुलाया गया था कि वह किसी रिश्तेदार की सगाई में जा रहे हैं। ऐसे में ऋषि कपूर को नहीं पता था कि वह अपनी ही सगाई के लिए दिल्ली जा रहे हैं।