90s की बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में अपनी एक्टिंग के साथ ही फिटनेस को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के सीजन 4 को लेकर सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री इसमें मंजू देवी का रोल प्ले कर रही हैं। सीजन 4 के बाद फैंस अब इस सीरीज की पांचवी किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्मों में भी एक्ट्रेस की फिटनेस और खूबसूरती की जमकर तारीफ होती है। ऐसे में अब उन्होंने अपने फिट रहने का सीक्रेट खोला है। उन्होंने बताया कि वो पिज्जा नहीं बल्कि रोटीज्जा खाती हैं, जिसकी रेसिपी भी उन्होंने बताई है।
दरअसल, ‘पंचायत 4’ की रिलीज के बीच नीना गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो हेल्दी टिप्स साझा करते हुए नजर आती हैं। वो एक बार करीना कपूर के शो में पहुंची थीं। इस दौरान अभिनेत्री ने काफी कुछ शेयर किया था और इसी बीच उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी बात की थी और बताया था कि वो कैसे खुद को फिट रखती हैं। इसी बातचीत के दौरान की एक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बताती हैं कि पिज्जा की जगह रोटीज्जा खाती हैं। करीना कपूर भी उनकी बात सुनकर हैरान रह जाती हैं। इसके बाद 66 वर्षीय एक्ट्रेस इसकी रेसिपी भी बताती हैं।
नीना गुप्ता ने बताई रोटीज्जा की रेसिपी
नीना गुप्ता बताती हैं कि वो रोज रात को एक अलग तरह का पिज्जा खाती हैं, जिसे उनके हसबैंड ने रोटीज्जा का नाम दिया है। अभिनेत्री इसकी रेसिपी को लेकर बताती हैं, ‘नॉर्मल एक रोटी ले लीजिए। फिर उसमें थोड़ा सा बटर और टॉमेटो कैचअप लगा लो। उसके बाद उसमें प्यार गोल-गोल या फिर जैसे आप लेना चाहती हैं। फिर उबले हुए टमाटर। हम घर का पनीर खाते हैं। घर में ही इसे बनाते हैं। इसमें घर का बना पनीर। शिमला मिर्च और उसके साथ नमक मिर्च जो भी आप उसमें डालना चाहें। लेकिन, जब आप इसे बनाओ तो बनाते समय जब आप एक-एक लेयर लगाते हैं तो उसमें नमक मिर्च डाल देना हर दो लेयर के बाद। फिर ऊपर से थोड़ा बटर। इसके बाद उसे अवन में डाल दो। फिर बिना चीज के आपका अमेजिंग पिज्जा तैयार हो जाएगा। रोटी अंदर से एकदम पापड़ के जैसे निकलती है। ये एकदम हेल्दी होता है।’
गौरलतब है कि नीना गुप्ता 66 साल की उम्र में भी काफी फिट हैं और वो हेल्थ का काफी ध्यान रखती हैं। खाने पीने से लेकर वर्कआउट तक करती हैं। उनकी खूबसूरती और फिटनेस की लोग मिसाल देते हैं।
Panchayat 5 क्यों है खास? जानिए सीजन 4 के वो 5 सवाल जिनके मिलेंगे जवाब