पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को नई शिक्षा नीति के एक साल पूरे होने पर इसे भारत का भाग्य बदलने वाला बताया। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में बड़े कारकों में से एक साबित होगी। पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ी इस खबर को मशहूर पत्रकार रवीश कुमार ने भी साझा किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि भाग्य ही तो खराब था भारत का, अब बदलेगा। पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर की गई रवीश कुमार की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रही है।

पीएम मोदी से जुड़ी खबर की तस्वीर इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर करते हुए रवीश कुमार ने कहा, “जी सर, सही बोले। भाग्य ही खराब था भारत का। अब बदलेगा। भाग्य बदलने का काम नजूमियों पर छोड़ देते हैं, उनकी कमाई क्यों खराब कर रहे हैं?”

नई शिक्षा नीति के बारे में चर्चा करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यह नीति किसी भी तरह के दबाव से पूरी तरह से मुक्त होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि नीति के तहत विद्यार्थियों को एक ही क्लास, एक ही क्लास, एक ही कोर्स में जकड़े रहने की मजबूरी से मुक्त कर दिया है।


रवीश कुमार की इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर ने भी जमकर कमेंट किये। प्रमीला नाम की एक यूजर ने रवीश कुमार की पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “इनके रहते हुए तो भाग्य बदलने से रहा। जो था, वो भी चला गया।” अंबर नाम की यूजर ने लिखा, “सच में भाग्य बदलेगा, पहले अच्छा था, अब खराब हो जाएगा।”

कुलदीप नाम के एक यूजर ने कमेंट में लिखा, “मोदी जी बड़े मजाकिया हैं।” वहीं सुनीलपाल नाम के एक यूजर ने पोस्ट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “इससे पढ़ाई करके भारत का बच्चा सिर्फ राइट विंग को ही वोट देगा। बदल गया ना भाग्य। अब कुछ दिनों बाद ईवीएम में भी सिर्फ एक ही बटन होगा।”

रवीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा किसानों का भी एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह पानी में बैठे नजर आ रहे थे। वीडियो को शेयर करते हुए रवीश कुमार ने लिखा “किसानों की संसद चल रही है। बारिश हो रही है। इनका त्याग देखिये। इन्हें मवाली कहा गया, आंदोलनजीवी कहा गया, लेकिन ये सर्दी, गर्मी और बारिश में भीगते हुए भी आंदोलन कर रहे हैं।”