रिया चक्रवर्ती के व्हाट्सऐप चैट से यह बात सामने आई है कि वह कथित रूप से ड्रग्स की अवैध रूप से सप्लाई करने वाले ड्रग्स पैडलर्स के संपर्क में थीं। अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) डार्कनेट इस्तेमाल करने वाले पैडलर्स से ड्रग्स लेती थीं।
गौरतलब है कि एनसीबी सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में डार्कनेट कनेक्शन की जांच कर रही है। एनसीबी रिया चक्रवर्ती से इस बाबत लगातार पूछताछ कर रही है। रिया के व्हाट्सऐप चैट से इस बात के संकते मिले हैं कि रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स की अच्छी पहचान है। यही नहीं रिया उन की-वर्ड को भी अच्छे से जानती हैं जिनके जरिए ड्रग्स मंगाया जाता है।
रिया और सैमुअल के 17 अप्रैल 2020 और 1 मई 2020 की चैट के मुताबिक 17,000 रुपये की वीड की खरीद रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती ने की है। चैट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि साल 2017 से ही रिहा चक्रवर्ती ड्रग्स ले रही हैं। वह वीड, मारिजुआना, सीबीडी जैसे नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर चुकी हैं। साथ ही इस बात का भी खुलासा हुआ है कि रिया को ये भी पता है कि कौन से ड्रग्स का कितना असर होता है।
बता दें डार्कनेट को अपराध के लिए सबसे खतरनाक प्लेटफॉर्म माना जाता है। इंटरनेट का 94 फीसदी स्पेस डार्कनेट या डीप डार्कनेट में इस्तेमाल होता है। इस प्लेटफॉर्म की खास बात ये है कि पैडलर्स की आईडी फर्जी होने की वजह से आरोपी तक पहुंचना मुश्किल होता है। जो भी इस जुर्म में का हिस्सा होता है सबकी फेक आईडी होती है। इन्हीं के जरिए अपराध के सारे टूल्स मंगाए जाते हैं।
गौरतलब है कि NCB के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम ने दो ऐसे ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। NCB ने करन अरोड़ा और अब्बास नाम के दो पैडलर्स को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक ये दोनों डार्क नेट के जरिए विदेशों से ड्रग्स मंगवाते थे।
उधर सीबीआई भी सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती से लगातार पूछताछ कर रही है। शनिवार को भी सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ से पूछताछ की। रविवार रिया फिर DRDO गेस्ट हाउस पहुंची हैं। सीबीआई यहीं रिया से पूछताछ कर रही है।