Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वक्त अपने पैतृक गांव बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) हैं। आज नवाज का जन्मदिन भी है, ऐसे में सोशल मीडिया पर फैंस नवाजुद्दीन को जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं और परिवार सहित उनकी सेहत की कामना कर रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा है। तलाक के पेपर्स के साथ आलिया ने नवाज को मेंटेनेंस यानी गुजारा भत्ते का नोटिस भी भेजा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक- आलिया ने कहा कि उनकी शादी में काफी परेशानियां आ रही थीं। ऐसे में वह आगे नहीं बढ़ पा रही हैं। आलिया ने इस बारे में डिटेल में नहीं बताया कि आखिर दोनों के बीच हुआ क्या, लेकिन आलिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी 10 साल की शादी में ये दिक्कतें उन्हें हमेशा से आई हैं। इसके पीछे का कारण उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई को भी बताया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन की पत्नी आलिया ने दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील अभय सहाय द्वारा नवाज को नोटिस भेजा है। बताया गया है कि Covid-19 के चलते ईमेल औऱ व्हाट्सएप के जरिए भी तलाक औऱ मेंटेनेंस का नोटिस नवाजुद्दीन को भेजा गया है।

लेकिन इस पर नवाजुद्दीन की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने आग कहा कि अगर 14 दिन के बाद भी नवाज की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें, लॉकडाउन के बीच मुंबई से यूपी जाने के लिए एक्टर ने महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल परमिशन ली थी। घर पहुंचने के बाद से ही नवाजुद्दीन होम क्वारंटाइन में हैं।