अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी इंडस्ट्री के मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रख लिया था। हालांकि, इस मुकाम तक आने के लिए उन्होंने कड़ी-मेहनत की और कभी हार नहीं मानी। पहले वह कई फिल्मों में साइड रोल करते हुए नजर आए। फिर जैसे-जैसे लोगों ने उनके अभिनय को देखा और पसंद किया, तो आज वह कई मूवीज में लीड रोल करते हुए नजर आते हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेता मुंबई के गोरेगांव में 4-5 लोगों के साथ एक कमरा शेयर करते थे।

फिर एक्टर ने 5 साल पहले अपने सपनों का बंगला बनवाया, जिसका नाम उन्होंने अपने दिवंगत पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी के नाम पर ‘नवाब’ रखा। एक्टर का यह आलीशान बंगला, वर्सोवा के यारी रोड पर स्थित है। यह घर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बचपन के घर का एक नया रूप है, जो उनके गांव बुधाना, उत्तर प्रदेश में था। हाल ही में एक वीडियो में, अभिनेता ने अपने इस तीन मंजिला आलीशान बंगले का टूर कराया, जिसे उन्होंने खुद डिजाइन किया था। चलिए आपको भी दिखाते हैं, उनके घर की कुछ इनसाइड तस्वीरें।

‘नीली पीली चूड़ी’, सावन में आया दिल छू लेने वाला शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना, आपने देखा?

बेहद आलीशान है एक्टर का घर

वीडियो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने दौरे की शुरुआत लिविंग एरिया से की, जहां  ज्यादातर दीवारें और फर्नीचर हल्के रंगों जैसे बेज, व्हाइट और भूरे रंग के थे। जब एक्टर से इसके बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इसे हमेशा विंटेज बनाए रखने की योजना थी। जब हम पुराने जमाने में घर देखते थे, तो मैं भी कुछ ऐसा ही चाहता था। जब भी कोई मुझे कोई पेंटिंग उपहार में देता है, तो मैं उसे दीवार पर नहीं लगा पाता, क्योंकि वह कलर से मेल नहीं खाती। इसलिए, मैं रंग की थीम के अनुसार पेंटिंग खरीदता हूं।” इस बाद उन्होंने पूल टेबल दिखाई और कहा कि जब खाली समय होता है, तो मैं खेलता हूं। मुझसे ज्यादा, मेरे मेहमान यहां खेलते हैं।

दीवारों पर लगे हैं कई पोस्टर

हॉल की दीवारों पर हेमलेट, रोमियो और ओथेलो जैसे मशहूर नाटकों और किरदारों के कई पोस्टर लगे थे, जिन्हें नवाजुद्दीन ने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय में अपने थिएटर के दौरान निभाया था। इस बारे में एक्टर ने बताया कि ये सभी पोस्टर नाटकों के हैं, ज्यादातर शेक्सपियर के, मेरी चाहत थी कि जब मैं घर में एंट्री लूं, तो यह मुझे एनएसडी थिएटर के टाइम वाला टाइम याद रहे। मुझे लगना चाहिए कि मैं नया हूं, अभी सीख रहा हूं। मेरे घर में कोई फिल्मी पोस्टर नहीं है।

जिम-मेकअप रूम समेत मौजूद है ये लग्जरी चीजें

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनका आशियाना तीन मंजिला है। पहली मंजिल पर एक हॉल और थिएटर है, दूसरी मंजिल पर उनका मेकअप रूम है और तीसरी मंजिल पर कुछ और कमरे हैं। पर्सनल थिएटर रूम में फिल्मे देखने के लिए एक बड़ी स्क्रीन और खूबसूरत ब्राउन रंग के सोफे हैं। हाउस-वॉक में उनका एक छोटा सा होम जिम भी है। इसके अलावा उनके घर में एक वॉल ऑफ फेम भी है, जिसमें उन्होंने अपने अवॉर्ड को लगाया है।

क्या तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया कर रहे हैं डेट? इंस्टाग्राम कमेंट्स से मचा बवाल