नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और एक्ट्रेस नेहा शर्मा (Neha Sharma) की फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ (Jogira Sara Ra Ra) को लेकर फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। फिल्म को 26 मई यानी की आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में इसकी रिलीज से एक दिन पहले ही फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट भी पहुंची थी। इस दौरान कुछ ऐसा देखने के लिए मिला कि नेहा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में होने लगी। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है?
दरअसल, नेहा शर्मा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। ऑनस्क्रीन इस नए जोड़े को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के साथ-साथ रियल में लोग इस जोड़े पर अच्छा खासा रिएक्शन दे रहे हैं। ऐसे में अब इसी इवेंट इनका साथ में पोज देते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग इनकी रिलेशनशिप को लेकर कयास लगा रहे हैं। मामला कुछ ऐसा देखने के लिए मिला कि दोनों ही कलाकार इस इवेंट में मैचिंग ड्रेस में देखने के लिए मिले।
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में नेहा पैपराजी से कहती हैं कि ‘फोन पर बात भी नहीं हुई फिर भी देख लो।’ इनकी ड्रेस का कलर एकदम सेम है। इसमें जरा भी अंतर देखने के लिए नहीं मिला। दोनों स्टार्स ने साथ में जमकर पोज भी दिया। मैचिंग ड्रेस को देखकर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, ‘इनके बीच कुछ चल रहा है क्या?’ दूसरे ने लिखा, ‘मैचिंग-मैचिंग… कुछ-कुछ।’ तीसरे ने तो शादी की बात तक लिख दी। कहा, ‘कपल शादी की तैयारी कर रहा है।’ इसी तरह से लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इनका वीडियो वायरल हो रहा है।
नवाजुद्दीन का पत्नी से चल रहा था विवाद
आपको बता दें कि नेहा शर्मा के साथ लिंकअप के रिएक्शन्स पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है। इससे पहले एक्टर का पत्नी आलिया से विवाद चल रहा था। दोनों का विवाद और नवाजुद्दीन पर लगे आरोप जगजाहिर हैं। हालांकि, बाद में आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके सभी केस को वापस लेने की बात कही थी और अपने बच्चों को अच्छा भविष्य देने की बात कही थी। लेकिन बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।