नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज किया है कि वो पहले ही कहते आए हैं कि सिद्धू इस पद के लिए फिट नहीं हैं। नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर भी यूजर्स खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग व्यंग में लिख रहे हैं कि कौन कहता है सिद्धू ने कपिल शर्मा शो छोड़ा है, उन्होंने बस चैनल बदला है।

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर नाविका कुमार ने सिद्धू के इस्तीफे पर ट्वीट किया, ‘ये क्या हुआ, कब हुआ, कैसे हुआ, क्यों हुआ…जब हुआ, तब हुआ…छोडो ये न सोचो…आज राहुल गांधी को किशोर कुमार और आरडी बर्मन की याद आ रही होगी। वैसे समझौता किसने किया? नवजोत सिंह सिद्धू ने या कांग्रेस ने?’ टीवी न्यूज़ पैनलिस्ट वैभव पांडे ने ट्वीट किया, ‘कौन कहता है सिद्धू ने कपिल शर्मा शो छोड़ा है बस चैनल बदला है ….रोज़ कॉमेडी होती है।’

ABP न्यूज़ की एंकर रुबिका लियाकत ने ट्वीट किया, ‘हम तो डूबेंगे सनम… तुम्हें भी ले डूबेंगे… कांग्रेस ने सिद्धू के मोह में अमरिंदर को गंवा दिया।’ पत्रकार गौरव सिंह सेंगर ने ट्वीट किया, ‘लगता है चवन्नी कुर्सी पर बैठते ही अठन्नी हो गई। चेला समझ रहे थे गुरु, खुद ही ठोक दिए गए।’ बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान ने लिखा, ‘राहुल गांधी को तुंरत सिद्धू को सस्पेंड कर देना चाहिए। कैप्टन अमरिंदर ठीक ही कह रहे थे कि सिद्धू विश्वास के काबिल नहीं हैं। वो क्रिकेट में भी ऐसा ही बर्ताव करते थे।‘

पत्रकार नरेंद्र नाथ मिश्र ने ट्वीट किया, ‘अभी कपिल शर्मा को पंजाब में कैप्टन अमरिंदर और नवजोत सिद्धू को लेकर एक शो बना लेना चाहिए। उनका अब तक का सबसे बड़ा टीआरपी वाला शो बनेगा।’ मशहूर मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने ट्वीट किया, ‘पंजाब का माहौल देख कर लग रहा है जैसे नवजोत सिंह सिद्धू खेल की सारी गोटियां बिखेर कर अब बस मज़े ले रहे हैं।’

प्रमिला नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘सिद्धू कपिल शर्मा शो के लिए ही परफेक्ट हैं।’ कार्टूनिस्ट कीर्तिश भट्ट ने ट्वीट किया, ‘अर्चना पूरन सिंह फिर तनाव में।’ पत्रकार पुण्य प्रसून बाजपेयी ने भी सिद्धू के इस्तीफे पर चुटकी ली है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अर्चना पूरन सिंह की कुर्सी पर ख़तरा…।’ दैनिक भास्कर के नेशनल एडिटर एलपी पंत ने ट्वीट किया, ‘पंजाब कांग्रेस में महाभारत और रामायण साथ साथ चल रहे हैं…!!!’

इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और वो उनसे खुद बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा।