तेल की कीमतों से लेकर खानपान की वस्तुओं में लगी महंगाई की ‘आग’ को लेकर चौतरफा बहस दिख रही है। एक तरफ विपक्षी पार्टियां सरकार पर हमलावर हैं, तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भी आम लोगों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अप्रैल फूल डे (April Fool Day) के मौके पर ट्विटर पर #राष्ट्रीयफेंकूदिवस ट्रेंड करने लगा। इस हैशटैग के साथ तमाम यूजर्स महंगाई को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और रामदेव पर निशाना साध रहे हैं, फनी कमेंट्स कर रहे हैं और मीम्स शेयर कर रहे हैं। तो समर्थक बचाव में करते नजर आ रहे हैं।

दोपहर तक करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों ने #राष्ट्रीयफेंकूदिवस हैशटैग के साथ ट्ववीट किया। विकास शर्मा नाम के यूजर ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह का एक कार्टून साझा किया, जिसमें लिखा था- ”धीरे-धीरे कीमतें बढ़ाना है- हद से गुजर जाना है”।

उत्कर्ष नाम के यूजर ने 2014 के बाद से बढ़ी तेल की कीमतों से जुड़ा एक डाटा साझा करते हुए लिखा, ‘साल 2014 में जब यह सरकार सत्ता में आई तो नाटकीय तरीके से तेल पर सेंट्रल टैक्स को बढ़ा दिया था, अब न तो मोदी टैक्स घटा सकते हैं और न ही महंगाई पर लगाम लगा सकते हैं…गरीब जनता का पिसना तय है।’

अबरार अहमद ने कमल के फूल की तस्वीर साझा करते हुए तंज कसा, ‘अप्रैल फूल डे की किसे चिंता है, जब आप 2014 से मूर्ख बने रहे हों…’। शशि तिवारी ने लिखा, ‘मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्किल इंडिया, स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे, स्वच्छ भारत, जन-धन योजना आदि के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद मोदी जी…’।

तौकीर अहमद ने लिखा, ‘एक दिन फूल बनाना हो तो अप्रैल फूल और पूरे साल फूल बनाना हो तो कमल का फूल’। कृष्णा नाम के यूजर ने लिखा, ‘सरकार एक तरफ दो करोड़ रोजगार देने की बात करती है, दूसरी तरफ एसएससी जीडी 2018 के युवा पिछले एक साल से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। लेकिन सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार को बिल्कुल भी शर्म नहीं कि युवा बेरोजगार घूम रहे हैं…फेंकू दिवस मुबारक हो।’

वहाब खान नाम के यूजर ने एक कार्टून साझा किया। जिसमें नरेंद्र मोदी और बाबा रामदेव हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘इनमें से एक शख़्स देश बेच रहा है और दूसरा अपना प्रोडक्ट…’। अनिल ने बाबा रामदेव की तस्वीर के साथ टिप्पणी की, ‘साधू के वेश में, लुटेरे हैं देश में’।

विनय तिवारी नाम के यूजर ने पीएम मोदी का बचाव करते हुए लिखा, ‘उन्होंने भ्रष्टाचार की कब्र खोद दी, कोरोना से जंग लड़ी, आतंकवाद को हराया, परिवारवाद को मात दी और हां एंटोनियो और विंची को भी उखाड़ फेंका…’। अवनीश बारिया ने लिखा, ‘विपक्षी पार्टियों का सबसे अचीवमेंट- #राष्ट्रीयफेंकूदिवस ट्रेंड करा रहे हैं।’