सिनेमा प्रेमियों के लिए 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार का दिन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे मनाया जाएगा जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस खास मौके पर शाहरुख खान की ‘जवान’ से पंकज त्रिपाठी की ‘फुकरे 3’ और अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ तक सभी लेटेस्ट फिल्में थिएटर में बेहद कम पैसों में देख सकते हैं।

इसी वहज से लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोग अपनी पसंदीदा फिल्मों को देखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। लोगों ने पहले से ही अपने पसंदीदा हिरो की फिल्म के टिकट्स बुक कर लिए हैं। बीते साल एमएआई को इस स्कीम का फायदा हुआ था और इसी की सफलता को देखते हुए इस साल भी इसे आयोजित करने का फैसला किया गया है।

ऐसे में हम आपको बताते जा रहे हैं कि आखिर आप इस योजना कैसे लाभ उठा सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि 99 रुपये में आप कब और कैसे सिनेमाघरों में फिल्म देख सकते हैं।

कैसे 99 रुपये में देख पाएंगे सिनेमाघरों में फिल्म

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने देशभर में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर आप सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देखने के लिए ‘बुक माय शो’, पेटीएम से लेकर ऑफिशियल सिनेमा चेन की वेबसाइट तक से अपनी पसंदीदा फिल्मों के लिए टिकट्स बुक कर सकते हैं। नेशनस सिनेमा डे के मौके पर करीब 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर इस स्कीम के तहत फिल्में दिखाई जाएंगी। इस स्कीम में पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपॉलिस, मिराज और डिलाइट सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल है।

क्या फूट आइटम्स पर भी होगी छूट

नेशनल सिनेमा डे के मौके पर खाने-पीने की चीजों पर भी छूट दी जाएगी। पीवीआर सिनेमा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि नेशनल सिनेमा डे पर दर्शक पॉपकॉर्न, कोल्ड्रिंक, कॉफी जैसे फूट आइटम्स का भी आनंद ले सकते हैं, जिनकी कीमत सिर्फ 99 रुपये से शुरू होगी।

अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्म के कितने टिकट्स बिके

बता दें कि नेशनल सिनेमा डे के मौके पर अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ को अच्छा और शाहरुख खान की ‘जवान’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ के पीवीआरआईनॉक्स में लगभग 83 हजार टिकट्स और सिनेपॉलिस में 20 हजार टिकट बिक हो चुके हैं। वहीं जवान के 85 हजार टिकट्स बुक हुए हैं। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टारर ‘फुकरे 3’ के पीवीआरआईनॉक्स में 1 लाख और सिनेपॉलिस में 25 हजार टिकट बिक गए हैं।