बॉलीवुड एक्ट्रेस और नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में वह वेब सीरीज ‘हैप्पी फैमिली कंडीशन्स अप्लाइ’ में नजर आई थीं। इस वेब सीरीज में उन्होंने गुजराती महिला हेमलता का रोल प्ले किया था।
इस सीरीज में एक्ट्रेस राज बब्बर के साथ नजर आईं थी। रत्ना पाठक अपनी बेहतरीन अदाकारी और बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस देश के लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।
जिसके कारण कई बार उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। वहीं हाल ही दिए इंटरव्यू में वह बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साधते हुए नजर आईं। रत्ना ने उन एक्टर्स के बारे में बात की जो फ्लाइट्स में भी खुद कॉफी न मांगकर उसके लिए भी असिस्टेंट का सहारा लेते हैं।
स्टार्स पर फूटा रत्ना पाठक का गुस्सा
रत्ना पाठक का एक इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि ‘मैंने देखा है कि फ्लाइट में सीनियर एक्टर एक कप कॉफी भी खुद नहीं ला सकते। कॉफी भी उनके असिस्टेंट लाते हैं और अपने जूनियर से वो कॉफी के लिए पूछते भी नहीं है। यहां तक की असिस्टेंट कप खोलता है, एक्टर एक घूंट कॉफी पीता है, फिर असिस्टेंट को वापस देता है। ये सब क्या हैं? तीन महीने के बच्चे हैं? क्या ये पराधीनता है! कुछ और तो सोचो मेरे भाई और बहनों। जीवन इससे कहीं बढ़कर है। मुझे ये बहुत खतरनाक लगता है! मैंने कई एक्टर्स को देखा है जो इस तरह की चीजों में पूरी तरह से लिप्त हैं।’
यूजर्स ने की एक्ट्रेस की तारीफ
रत्ना पाठक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स एक्ट्रेस के इस बयान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। सिंगर बेनी दयाल ने एक्ट्रेस के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘वाह बहुत बढ़िया! मैं इस तथ्य का पालन करता हूं कि मुझे अपना बैग खुद ले जाना पसंद है और किसी और को इसे आपके लिए नहीं ले जाने देना चाहिए। भगवान की कृपा से मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और इसे अपने साथ ले जा सकता हूं, जब तक कि मुझे बुखार न हो।’
वहीं एक यूजर ने दावा किया कि ‘मैं एक बार एक फ्लाइट में उनके बगल वाली सीट पर बैठा था। एयरलाइंस के कर्मचारियों से बात करते समय वो वास्तव में विनम्र और सम्मानित व्यक्ति के रूप में सामने आईं। वास्तव में वो दूसरी बार था जब मैंने उन्हें देखा था। अत्यंत जमीनी और सुखद। कोई झंझट नहीं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मैं रत्ना पाठक की बात से सहमत हूं।’ रोहित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पैसा ज्यादा हो जाने की वजह से स्टार्स खुद को भगवान समझने लगते हैं।’