‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहम जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर दी थी। अब जल्द ही उनके घर में किलकारी गूंजने वाली है,इसके बारे में खुद दीपिका ने पैपराजी को बताया। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चे के जन्म को लेकर पूछे गए सवाल पर कह रही हैं,’बस कुछ ही दिन बचे हैं।’
वीडियो में दीपिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उनकी डिलीवरी में कितने दिन बचे हैं। दीपिका ने कहा,”बस इंतजार है, कुछ ही दिन बचे हैं।” इसके बाद एक रिपोर्टर ने 21 कहा,इसपर एक्ट्रेस ने कहा,हां 21।” ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और हमेशा की तरह कुछ दीपिका पर प्यार लुटा रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
वनियारा नाम के यूजर ने लिखा, “मुझे इनका ड्रेसिंग सेंस पसंद है, प्रेग्नेंसी के लिए बिल्कुल सही है, कोई अभद्रता नहीं।” आकांक्षा श्रीवास्तव नाम की यूजर ने लिखा,”बहुत ज्यादा ओवर एक्टिंग और ड्रामा क्वीन भी है। फैशन में कमी न हो हील्स पहननी जरूरी है।” कुछ लोगों ने कहा कि इन्हें इतनी अहमियत देना छोड़ दो।
आपको बता दें कि दीपिका कक्कड़ अपने जीवन से जुड़े सारे अपडेट्स फैंस को देती हैं। जिसके लिए उन्हें ट्रोल्स का सामना भी करना पड़ता है। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया था। 22 फरवरी को दीपिका ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह पर पति को सरप्राइज दिया था। जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और हेटर्स ने नफरत भरे कमेंट्स करने शुरू कर दिए थे।
दीपिका ने एक व्लॉग में ट्रोल करने वालों को खूब लताड़ा था। उन्होंने कहा था कि पास्ट में उन्होंने बहुत दुख झेला है, शोएब ने उन्हें सुकून दिया है। वह सुकून जो पहले उन्हें कभी नहीं मिला। न उन्हें ये एहसास बचपन में हुआ, न कामयाबी के बाद और न उनकी लाइफ के बुरे वक्त में। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर शोएब उनकी जिंदगी में आते तो वह कहीं खो जातीं। उनके पति ने उन्हें सबसे ज्यादा प्यार दिया। वह उन्हें खास महसूस कराने के लिए सब कुछ करेंगी। किसी को उनके व्लॉग से परेशानी है तो वह न देखें।