बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। एक्टर अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह लगभग हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते नजर आते हैं। नसीरुद्दीन शाह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शोटाइम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
इसी बीच एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है। जो काफी वायरल हो रहा है। इस बार एक्टर किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि फैंस पर चिल्लाने की वजह से चर्चा में आ गए हैं। हालांकि एक्टर को उनके इस बर्ताव के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है। आखिर क्या है पूरा मामला आइए आपको बताते हैं।
नसीरुद्दीन शाह का वीडियो वायरल
दरअसल हाल ही में नसीरुद्दीन शाह को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह फेस पर मास्क लगाए हुए थे और हाथ में किताब पकड़े हुए थे।हालांकि चेहरा छिपा होने के बावजूद एक्टर के फैंस ने उन्हें पहचान लिया और तभी उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए कहने लगे। जब फैंस नसीरुद्दीन शाह के साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट कर रहे थे तभी अभिनेता भड़क गए। उन्होंने वहीं फैंस को कड़क तेवर दिखाते हुए चिल्लाने लगे।
फैंस पर बुरी तरह भड़के एक्टर
वीडियो में देखा जा सकता है कि नसीरुद्दीन शाह फैंस पर काफी गुस्सा कर रहे हैं। वह कहते हैं कि ‘बहुत गलत काम किया तुम लोगों ने। दिमाग खराब कर दिया तुम लोगों ने। छोड़ते नहीं हो आप एक दफा आदमी कहीं जाए तो। समझते क्यों नहीं हो?’ इसके बाद पीछे से आवाज आती हैं कि रहने दो यार, कुछ मत करो। रहने दो मना कर दिया उन्होंने तो कर दिया। एक्टर के इस गुस्से को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
नसीरुद्दीन शाह के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘जया बच्चन आ गई है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘बहुत ही खराब बर्ताव है। उन्हें भूलना नहीं चाहिए कि उनका स्टारडम दर्शकों की वजह से ही है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘शक्ल अच्छी नहीं है, तो बात तो अच्छी कर लेते। ऐसे कौन करता है।’