Narendra Modi Remembers Lata Mangeshkar: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 सितंबर को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर याद किया। इसके साथ ही उन्होंने गायिका से जुड़े कई किस्से शेयर करते हुए यह भी बताया कि वह लता दीदी के कौन-से गाने को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।
क्या बोले पीएम मोदी?
‘मन की बात’ कार्यक्रम में बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज लता मंगेशकर की भी जयंती है। इसके आगे उन्होंने कहा, “भारतीय संस्कृति और संगीत में रूचि रखने वाला कोई भी उनके गीतों को सुनकर अभिभूत हुए बिना नहीं रह सकता। उनके गीतों में वह सब कुछ है, जो मानवीय संवेदनाओं को झकझोरता है। उन्होंने देशभक्ति के जो गीत गाए, उन गीतों ने लोगों को बहुत प्रेरित किया।”
बिना भूले राखी भेजती थीं लता मंगेशकर
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, “भारत की संस्कृति से भी उनका गहरा जुड़ाव था। मैं लता दीदी के लिए ह्रदय से अपनी श्रद्धांजलि प्रकट करता हूं। साथियों, लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं, उनमें वीर सावरकर भी एक थे, जिन्हें वह ‘तात्या’ कहती थी। उन्होंने वीर सावरकर के कई गीतों को भी अपने सुरों में पिरोया। लता दीदी से मेरा जो स्नेह का बंधन था, वो हमेशा कायम रहा। वो मुझे बिना भूले हर साल राखी भेजा करती थीं।”
पीएम को है ये गाना पसंद
उन्होंने आगे कहा, “मुझे याद है मराठी सुगम संगीत की महान हस्ती सुधीर फड़के ने सबसे पहले लता दीदी से मेरा परिचय कराया था और मैंने लता दीदी को कहा कि मुझे आपके द्वारा गाया और सुधीर जी द्वारा संगीतबद्ध गीत ‘ज्योति कलश छलके’ बहुत पसंद है।
यह भी पढ़ें: ‘मेरा दिल टूट गया’, करूर में हुई भगदड़ पर विजय ने तोड़ी चुप्पी, रजनीकांत-कमल हासन ने भी जताया दुख