कई राज्यों द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाने की बात के बाद से देश की राजनीति गरमाती जा रही है। विभिन्न पार्टियों के नेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मुद्दे पर बयान दे रहे हैं। ताजा बयान मशहूर शायर मुनव्वर राणा का आया है। मुनव्वर राणा ने फेसबुक पर लिखा है, ‘यूं तो लव जिहाद सिर्फ़ एक जुमला है जो समाज में नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे सबसे ज़्यादा नुक़सान तो मुस्लिम लड़कियों का ही होता है क्योंकि लड़के कहीं और शादी कर लेते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘इस पर बने क़ानून को हम समर्थन इस शर्त पर देते हैं कि इसकी शुरुआत पहले केंद्र सरकार में बैठे 2 बड़े ‘ल.जिहादियों’ से की जाए ताकि बाद में 2 मुस्लिम लड़कियों के निकाह उनसे हो सके, और जिन भी भाजपा नेता या उनके परिवार के लोगों ने गैर-धर्म में शादियां की हैं उन पर भी कार्रवाई हो।’
इस पोस्ट के बाद मुनव्वर राणा फेसबुक पर ट्रोल हो गए, इस पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। भूपेंद्र सिंह वत्स नाम के फेसबुक यूजर ने लिखा है, ‘चचा आपके ग़ज़लों के मुरीद रहे हैं लेकिन उम्र के इस पड़ाव में आप थक से गए हो, थोड़ा रेस्ट करो वरना रेस्ट इन पीस हो जाओगे । छोड़ो ये पॉलिटिक्स ये तो सियासत है, लड़ना ही सिखाएगी, शायरी करो शायरी मुहब्बत सिखाएगी।’
अवनीश कौशिक नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा है,’जितनी इज्जत पूरी जिंदगी में कमाई थी बूढा़पे में सब गवा दे रहें हो, यूं ही शायर भी जिहादी बने जा रहे हैं।’ राज शेखर नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘बड़े ही एहसान फरामोश हैं आप जनाब.. सिर्फ मुसलमानों के भरोसे आप इतने मशहूर ना हो पाते। हम सब आपके प्रशंसक थे पर आप तो निकले कट्टरपंथी।’
प्रियंका श्रीवास्तव नाम की एक यूजर ने लिखा है, ‘यूं मनचाहे ढंग से गाली खाने का नया सलीका देखा। हमने बादशाह को खुद को ही बे-आबरू करते देखा। ज़िन्दगी के फलसफे ने ना जाने क्या सीखा दिया। एक कलंदर को हमने छछूंदर बनते देखा।’ विनय मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा है, ‘तुम्हारा काम शेरों शायरी है, उसी में ध्यान लगाओ। वरना और गर्त में चले जाओगे। जितना नाम कमाया है वह सब मिट्टी में मिल जाएगा।’