बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है और शो की ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम की है। शो खत्म होने के बाद भी मुनव्वर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वह कभी पार्टी करते नजर आ रहे हैं, तो कभी इंटरव्यू और फैनमीट करते।
बीते दिन जहां वह ‘बिग बॉस सीजन 17’ की रीयूनियन पार्टी में मेहफिल लूटते नजर आए थे तो वहीं कॉमेडियन का एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमें वह ओरी और सुष्मिता सेन की बेटी रेने के साथ नजर आ रहे हैं। मुनव्वर के साथ सुष्मिता सेन की बेटी को देखकर सभी हैरान रह गए हैं। मुनव्वर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने मुनव्वर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
मुनव्वर संग नजर आईं सुष्मिता सेन की बेटी
दरअसल बीती रात मुंबई में एक पार्टी का आयोजन किया गया। इस पार्टी में तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। जिसमें आयशा खान, आयुष शर्मा, अर्पिता खान, निक्की तंबोली, वाणी कपूर, हेगड़े, तारा सुतारिया, सुजैन खान, शभमन गिल सहित कई सेलेब्स नजर आए। लेकिन सभी की नजरें ओरी साथ कार में आए मेहमानों पर टिक गईं। ओरी के साथ कार से मुनव्वर फारूकी और सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने बाहर आते दिखे। रेने और मुनव्वर को साथ देखकर पैपराजी ने उनकी फोटो क्लिक करनी शुरू कर दी। उन्होंने खूब पोज दिए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
मुनव्वर फारूकी और रेने को साथ देखकर सभी हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये सुष्मिता सेन की बेटी मुनव्वर के साथ क्या कर रही हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ये मुनव्वर के साथ सुष्मिता की बेटी क्यों है? एक यूजर ने लिखा ‘सुष्मिता सेन की बेटी चीटर मुनव्वर के साथ यहां क्या कर रही है। वहीं कुछ लोग रेने को ओरी की गर्लफ्रेंड बता रहे हैं।’
क्या करती हैं रेने
बता दें कि रेने अपनी एक्टिंग की शुरूआत साल 2021 में सुट्टाबाजी नाम की शॉर्ट फिल्म से कर चुकी हैं। उन्होंने सुष्मिता की वेब सीरीज ताली में महामृत्युंजय मंत्र को भी अपनी आवाज दी थी। रेने ने बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर कहा था कि ‘मैं इंडस्ट्री में अपनी जगह खुद बनाना चाहती हूं। मैं अपनी मां की क्लोन नहीं हूं, इसलिए मैं वो नहीं बनना चाहती। हम सभी अलग-अलग व्यक्ति हैं और वह हमेशा हमें खुद बन रहने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।’