बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर मुकुल देव का हाल ही में 54 साल की उम्र में निधन हो गया। वे अभिनेता राहुल देव के भाई थे। निधन से एक हफ्ते पहले वे आईसीयू में भर्ती थे और लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके असमय जाने से फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे रनिंग करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उनके साथ एक ट्रेनर भी दिखाई देता है। कुछ देर दौड़ने के बाद मुकुल थककर रुक जाते हैं। वीडियो देखकर फैंस भावुक हो गए हैं और उनकी तबीयत को लेकर चिंतित नजर आए।

वीडियो में मुकुल देव ने काले रंग का कुर्ता-पायजामा पहना है, उनके बाल लंबे हैं और वजन भी पहले से बढ़ा हुआ नजर आ रहा है। इस पर सोशल मीडिया यूज़र्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं- कोई उन्हें डिप्रेशन में बता रहा है, तो कोई कह रहा है, “इसीलिए कहते हैं, हेल्थ इज़ वेल्थ।” वहीं कई लोग सवाल भी कर रहे हैं कि आखिर उन्हें हुआ क्या था?

‘दूधवाले का काम करते हैं…’, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को दूधवाला कहकर बुलाते हैं अजय देवगन, दिलचस्प है वजह

यह वीडियो योगेश पाल फिटनेस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है:

“ॐ शांति मुकुल देव सर। बहुत ही अच्छा व्यक्तित्व था। मैं आभारी हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। आपने जो टिप्स और सलाह दीं, उन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा।”

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मुकुल देव की भाभी और राहुल देव की पार्टनर मुग्धा ने कहा, “हम सभी स्तब्ध हैं। वे पिछले एक हफ्ते से आईसीयू में थे और गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। अंत में वे हमें छोड़कर चले गए। हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा।”

मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई को दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित दयानंद मुक्तधाम में किया गया।

‘हेरा फेरी 3’ विवाद में नया मोड़, परेश रावल के वकील ने अब अक्षय कुमार पर लगाये 2 गंभीर आरोप

मुकुल देव, एक्टर बनने से पहले पायलट थे। उन्होंने अपनी स्थिर और प्रतिष्ठित नौकरी छोड़कर बॉलीवुड में किस्मत आजमाई। साल 1996 में सुष्मिता सेन के साथ आई उनकी पहली फिल्म दस्तक से ही उन्हें पहचान मिल गई। फिल्म का गाना “जादू भरी आंखों वाली” उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था।

दस्तक हिट रही, लेकिन इसके बाद आई उनकी फिल्में किला, वजूद और मेरी बीवी से बचाओ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं।

‘पी लो वरना कपिल शर्मा आ जाएगा’, सुमोना चक्रवर्ती ने बाली में की स्विमिंग और सर्फिंग, किया एक दिलचस्प खुलासा

बाद में उन्होंने यमला पगला दीवाना, सन ऑफ सरदार और जय हो जैसी फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई। हिंदी के अलावा मुकुल ने पंजाबी, बंगाली और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया।

इसके अलावा उन्होंने छोटे पर्दे पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। कहानी घर घर की जैसे लोकप्रिय टीवी शो में अभिनय किया और फियर फैक्टर के पहले सीजन को होस्ट भी किया।

मुकुल देव के परिवार में कौन-कौन है, उनके जाने से उनके पीछे कौन अकेला छूट गया है, यहां क्लिक करके जानें।