Mukul Dev Family: छोटे पर्दे और फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता मुकुल देव का निधन हो गया है। उन्होंने 54 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह खबर सुनने के बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपशिखा नागपाल से लेकर कृष्णा अभिषेक तक कई स्टार्स ने मुकुल देव के निधन पर दुख जाहिर किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार की तरफ से बताया गया कि एक्टर का अंतिम संस्कार आज 24 मई को दिल्ली में शाम 5 बजे किया जाएगा।
बता दें कि मुकुल ने बतौर एक्टर टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने न सिर्फ टीवी पर, बल्कि फिल्मों में भी अपना दम दिखाया और ‘जय हो’, ‘सन ऑफ सरदार’ समेत कई फिल्मों में काम किया। मुकुल ने छोटे पर्दे और बॉलीवुड के अलावा पंजाबी और साउथ की फिल्मों में भी काम किया था। बता दें कि मुकुल अभिनेता राहुल देव के भाई हैं। चलिए जानते हैं कि उनके परिवार में और कौन-कौन है।
एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन, विंदू दारा सिंह ने बताया बीमार थे उनके को-एक्टर
वाइफ से हो चुका था मुकुल का तलाक
मुकुल देव के परिवार की बात करें, तो उनके बड़े भाई राहुल देव हैं, जो खुद भी एक एक्टर हैं। इनके अलावा उनकी बहन रश्मि कौशल और भतीजा सिद्धांत देव हैं। मुकुल के पिता हरी देव कौशल दिल्ली पुलिस में कमिश्नर रह चुके थे। साल 2019 में 91 साल की उम्र में उन निधन हो गया था। मुकुल ने शिल्पा देव से शादी की थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो 2005 में दोनों के रास्ते अलग हो गए थे और एक्टर मुंबई में अकेले ही रहते थे।
मुकुल की एक बेटी भी हैं, जिसका नाम सिया है और उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है। साल 2022 में दिवंगत एक्टर ने अपनी बेटी की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “इस प्यारी महिला को 20वां जन्मदिन मुबारक। जन्मदिन मुबारक हो सिया।”
इन स्टार्स ने दी मुकुल को श्रद्धांजलि
मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में बयां करना असंभव है। मुकुल एक भाई की तरह थे, एक कलाकार जिनकी गर्मजोशी और जुनून बेजोड़ था। बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में चले गए।
उनके परिवार और इस नुकसान से दुखी सभी लोगों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करता हूं। मिस यू मेरी जान… जब तक हम फिर से नहीं मिलते, ओम शांति।” इसके अलावा कृष्णा अभिषेक, दीपशिखा नागपाल, विंदु दारा सिंह और कुणाल कोहली ने एक्टर की कई पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Bigg Boss 19 रचने वाला है इतिहास, इस बार 3 नहीं 5.5 महीने तक चलेगा शो? कैंसिल हुआ ‘बिग बॉस OTT 4’