सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच में ड्रग्स एंगल की कड़ी धीरे-धीरे बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों तक पहुंच गई है। जांच एजेंसी एनसीबी इससे जुड़े लोगों से लगातार पूछताछ कर रही हैं। वहीं टीवी डिबेट में भी यह मुद्दा जोरशोर से उठाया जा रहा है। शनिवार अर्नब गोस्वामी के डिबेट शो पूछता है भारत में इसी मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए एक्टर मुकेश खन्ना ने कहा कि ये वो लोग हैं जो अपने आपको अंग्रेज समझते हैं और कूल के नाम पर ड्रग्स लेते हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों का स्तर गिर गया है। इन लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए। अगर कुछ गलत हो रहा है तो हमें उसका विरोध करना चाहिए।

मुकेश खन्ना ने कहा कि ये वो लोग हैं जो अपने आपको अंग्रेज समझते हैं। अंग्रेज चले गए लेकिन अंग्रेजियत छोड़ गए हैं पीछे। ये मैकाले का पूरा तबका है जो अपने आपको कूल कहता है। इनको हमारे देश की संस्कृति पुरानी लगती है। ये कूल के नाम पर ड्रग्स लेते हैं। और कूल के नाम पर फटे कपड़े पहनते हैं, बालों के उपर सींग लगा देते हैं। बाल तब खड़े होते हैं जब लोग डरे हुए होते हैं। आज कल के नौजवानों को इन्होंने बिगाड़ कर रख दिया है।

मुकेश खन्ना की बातों पर फिल्म प्रोड्यूसर शोएब चौधरी भड़के जाते हैं और कहते हैं कि मुझे शर्म है कि मैं उस बॉलीवुड का हिस्सा हूं जिसमें मुकेश खन्ना जैसे लोग हैं। शोएब कहते हैं कि इंडस्ट्री के सीनियर महेश भट्ट को गाली दी जाती है और मुकेश खन्ना जैसे लोग खड़े होकर ताली बजाते हैं, आप नौजवानों को ये संस्कृति देना चाहते हैं। मुकेश खन्ना आपके सीनियर को गाली दी जाती है और आप ताली बजाते हैं।

मुकेश खन्ना की बातों पर आपत्ति जताते हुए शोएब आगे कहते हैं कि मुकेश खन्ना जी ड्रग्स का कोई समर्थन नहीं करता। उसकी सजा कानून देगा। ये रिपब्लिक भारत पर बैठा अर्नब गोस्वामी नहीं। मुकेश खन्ना शोएब को जवाब देते हुए कहते हैं कि सजा कानून देगा लेकिन बोलने का हक आपको भी है, मेरा भी है और अर्नब को भी है।

कंगना रनौत का नाम लेते हुए शोएब आगे कहते हैं कि ड्रग्स का कोई समर्थन नहीं करता है। कंगना रनौत ने जब कबूला कि वह ड्रग्स लेती है तो उससे क्यों नहीं पूछा जाता है। क्यों नहीं उसे समन भेजा जाता है। मुकेश खन्ना कहते हैं कि मैं किसी को कुछ नहीं कह रहा है लेकिन आप आंखें बंद करके किसी का समर्थन मत करिए।