जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अब एक्टर मुकेश खन्ना का रिएक्शन भी सामने आया है। दरअसल, उन्होंने इस अटैक के बाद एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर ने कहा था कि आतंकवादी सिर्फ आतंकवादी होते हैं, उनका ना कोई धर्म होता है और ना ही कोई जात होती है। अब एक बार फिर मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है और अपने शब्दों को वापिस लेते हुए पीएम मोदी से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
आतंकवाद का होता है धर्म: मुकेश खन्ना
वीडियो में मुकेश खन्ना ने कहा, “कुछ घंटों पहले मैंने पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर एक वीडियो डाली थी। उसमें मैंने एक जगह कहा था कि ये आतंकवाद जो होती है, ये आतंकवादी होते हैं इनका ना कोई जात होता है, ना धर्म होता है। वो सिर्फ पैसों के लिए काम करते हैं, फंडिंग के लिए काम करते हैं।
मैं इस स्टेटमेंट को वापस लेना चाहूंगा, क्योंकि मुझे एहसास हुआ है कि इन सबके, विक्टिम के परिवार वालों के और इनके जो वारदात बताई कि ये कैसे घटा है, जगह-जगह ये बात मालूम पड़ी है कि वो लोग आकर पूछ रहे थे कि तुम कौन हो, हिंदू हो मुस्लिम हो और जानने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि ये मुस्लिम नहीं है तो मार दो। तो इसका मतलब क्या हुआ। मैं यह बोलना चाहता हूं कि आतंकवाद जो आजकल चल रहा है हमारे देश में, उसकी एक जात है, वो एक धर्म है।
एक्शन लेने की मांग
इसके आगे उन्होंने कहा, “वो दूसरे धर्म के खिलाफ एक्शन कर रहा है, तो ये डेफिनेटली पाकिस्तान की तरफ से आया है और मुझे खुशी है कि अभी जो ढाई घंटे की मीटिंग में मोदी जी और अमित शाह जी ने और सब लोगों ने मिलकर रक्षा के लोगों ने मिलकर ये जो एक बहुत बड़ा डिसीजन लिया है, वो सीधा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं उनके साथ हूं एक्शन लीजिए। मिलिट्री एक्शन लेना हो, तो मिलिट्री एक्शन लीजिए, आप बहुत सक्षम हैं।”
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “बंद कर दीजिए उनकी इस तरह की हरकतों को, क्योंकि हम लोग बहुत सॉफ्टली ले रहे हैं उनको। उनके ऊपर अटैक कीजिए। यह बात प्रूव हो गई है कि ये आतंकवाद कौन फैला रहा है, कहां से फैला रहा है और इसमें एक धर्म वाले दूसरे धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं, यह क्लियर हो गया है।”
मुकेश खन्ना ने पीएम से की ये मांग
लास्ट में उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगा कि यह हमारे हिंदू धर्म के ऊपर अटैक है इसका जवाब दिया जाना चाहिए, तो मोदी जी और इनकी पूरे सरकार को मैं कहूंगा कि आगे बढ़िए और पाकिस्तान के खिलाफ एक वन टाइम हार्ड एक्शन लीजिए, जिससे इस तरह के इनफिल्ट्रेशन आतंकवादियों का घुसना बंद हो जाए। बहुत छोटे हैं हमसे ये, कहां हिंदुस्तान इंडिया है, कहां पाकिस्तान है। अगर मुझसे पूछे तो मिलिट्री लेकर अटैक कीजिए और इस चीज को खत्म कर दीजिए।”