पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। जहां एक तरफ भारत को कई देशों का सपोर्ट मिला है। वहीं, दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इस आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद दोनों से संयम बरतने का आग्रह किया। अब इस पर अभिनेता मुकेश खन्ना ने रिएक्ट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को चीन के समर्थन मिलने की निंदा की है।

मुकेश खन्ना ने किया पोस्ट

मुकेश खन्ना ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की एक फोटो भी शेयर की। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “क्या मजाक है। चीन ने कहा कि पाकिस्तान का समर्थन करेंगे। दक्षिण एशिया में अशांति फैलाने वाला चीन कहता है, “दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता के लिए चीन हमेशा पाकिस्तान का समर्थन करेगा।” इससे बड़ा और जोक क्या हो सकता है।”

अजय देवगन की Raid 2 आई पसंद, तो ओटीटी पर फटाफट निपटा लें रेड और घोटालों पर बनीं ये 5 धांसू फिल्में, कहानी जीत लेगी दिल

पहले भी कर चुके हैं हमले की निंदा

बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब मुकेश खन्ना ने किसी मुद्दे को लेकर बात की हो। वह अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चित मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आते हैं। इससे पहले भी उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की थी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की थी।

अपने वीडियो में अभिनेता ने कहा था कि कुछ घंटों पहले मैंने पहलगाम में हुए नरसंहार को लेकर एक वीडियो डाली, उसमें मैंने कहा था कि आतंकवाद जो होता है, ये आतंकवादी होते हैं इनका ना कोई जात, धर्म नहीं होता। वो सिर्फ पैसों के लिए और फंडिंग के लिए काम करते हैं। मुझे खुशी है कि अभी मीटिंग में मोदी जी और अमित शाह जी ने, सब लोगों ने मिलकर डिसीजन लिया है, वो सीधा पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहे हैं। मैं उनके साथ हूं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

‘तुम्हें 20 घंटे पिटवाती’, भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बीच सड़क पर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल