Nita Ambani and Shloka Mehta: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश की कुछ वक्त पहले ही शादी हुई है। नीता-मुकेश ने आकाश की शादी उनके बचपन की दोस्त और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्लोका मेहता से कराई है। आकाश-श्लोका की शादी बहुत ही धूमधाम से मुंबई में ही हुई थी। इस शादी में को शाही बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी गई थी। वहीं शादी में रौनक लगाने के लिए बी-टाउन के सितारों को भी बुलाया गया। धूमधाम से नई नवेली दुल्हन श्लोका को अंबानी हाउस में लाया गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शाही बारात के साथ श्लोका को घर लाने के बाद नीता अंबानी ने उन्हें खूबसूरत हीरों का हार गिफ्ट किया है। बताया जा रहा है कि यह हार ‘L’Incomparable नेकलेस है।
इस हार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। बता दें, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी इसी साल 9 मार्च को हुई है। शादी में स्टार्स-सुपरस्टार्स से लेकर स्पोर्ट्समैन और बिजनेसमैन शामिल हुए थे। अंबानी परिवार की इस खुशी में शामिल होने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या, अभिषेक, जया, शाहरुख खान, गौरी खान, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे बड़े-बड़े स्टार्स आए थे। शादी में सचिन तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि के साथ शिरकत की थी। यह शादी एक फेरी टेल वेडिंग थी।
इससे पहले मुकेश और नीता अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी भी ऐसे ही बड़ी धूमधाम से की थी। राजस्थान में ईशा की शादी बहुत रॉयल ढंग से आनंद पिरामल से कराई गई थी। ईशा शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ईशा की शादी में भी बॉलीवुड के सितारों ने शिरकत की थी, जिसमें शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक सितारे अपने परिवार सहित शादी में आए थे।