Mukesh Ambani son’s Engagement: अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की सगाई पर ग्रैंड पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई महान सितारे पहुंचे। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan), रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt) से लेकर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) तक अंबानी परिवार के फंक्शन में शामिल हुए।
मशहूर सिंहर मीका सिंह भी अंबानी की पार्टी में अपने स्वैग के साथ परफॉर्म करते नजर आए। कहा जा रहा है कि मीका ने इसके लिए प्रति मिनट के हिसाब से लाखों रुपये चार्ज किए।
10 मिनट के लिए चार्ज किए 1.5 करोड़ रुपये
पैपराजी के मुताबिक मीका ने 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए बड़ी रकम चार्ज की है। कहा जा रहा है कि मीका ने पर मिनट के लिए 15 लाख रुपये चार्ज किए। 10 मिनट के लिए मीका की फीस 1.5 करोड़ रुपये थी। पार्टी की तस्वीरों में मीका ढोल के साथ गाते हुए नजर आए। वहीं बॉलीवुड स्टार्स अंबानी परिवार के साथ उनकी परफॉर्मेंस एन्जॉय करता दिखा।
बता दें कि बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने 29 दिसंबर को अपनी बचपन की दोस्त और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट संग सगाई कर ली। दोनों की सगाई परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुई। इन तस्वीरों को परिमल नाथवानी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर नए जोड़े को बधाई दी थी।
ग्रैंड पार्टी की तस्वीरें वायरल
इसके बाद अंबानी ने उसी शाम मुंबई में ग्रैंड पार्टी दी। मुंबई के एंटीलिया में ग्रैंड जश्न हुआ। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इस दौरान वरळी सी लिंक पर जमकर फायरवर्क हुआ, जिसका वीडियो इंटरनेट पर पर वायरल हो रहा है।
कौन हैं अंबानी की बहू
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी की चाइल्डहुड फ्रेंड हैं। उनके पिता का नाम विरेन मर्चेंट है और वह जानी मानी हेल्थकेयर कंपनी के सीईओ हैं। राधिका पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट हैं। वह साल 2017 में इसप्रावा टीम को बतौर सेल्स एग्जीक्यूटिव ज्वाइन किया था।