अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ तीसरे हफ्ते में भी कमाई के रिकॉर्ड्स बना रही है। ऐसे में इसके आगे दूसरी फिल्मों का टिक पाना आसान नहीं हो रहा है। हाल ही में दो फिल्मों ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इन मूवीज को क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला लेकिन, फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। वजह है ‘पुष्पा 2’ का क्रेज। इस बीच ‘मुफासा’ ने तो थोड़ी बहुत कमाई कर ली है लेकिन, ‘वनवास’ के लिए तो कमाई कर पाना सच में वनवास जैसा ही हो गया है। चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में।
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने 8.8 करोड़ के साथ ओपनिंग की। इसमें फिल्म ने इंग्लिश में 3.5 करोड़, हिंदी में 2.6 करोड़, तमिल में 1 करोड़ और तेलुगु में 1.7 करोड़ का बिजनेस किया था। इसकी शुरुआत भले ही धीमी हुई लेकिन, फिल्म ने दूसरे दिन कमाई की रफ्तार जरूर पकड़ी। पहले शनिवार को ‘मुफासा’ की कमाई में उछाल देखने के लिए मिली। सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने पहले शनिवार और दूसरे दिन 14 करोड़ का कलेक्शन किया। हालांकि, ये शुरुआती रिपोर्ट है इसमें बदलाव होने की संभावना है।
अगर ‘मुफासा’ के दोनों दिनों के कलेक्शन की बात का जाए तो इस फिल्म ने दो दिनों में 22.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ की बात की जाए तो इसकी कमाई की रफ्तार काफी धीमी। इसके कलेक्शन को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म बजट का पैसा भी निकाल ले बहुत बड़ी बात होगी। पॉजिटिव रिव्यू के बाद भी मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो ‘वनवास’ ने पहले दिन 0.6 करोड़ के साथ खाता खोला था और इसी की शुरुआती रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन यानी कि पहले शनिवार को 0.95 करोड़ का बिजनेस किया है।
अब अगर नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो फिल्म ने दो दिनों में 1.55 करोड़ बिजनेस कर लिया है। ऐसे में देखना होगा कि फिल्म आने वाले दिनों में बजट का पैसा भी निकाल पाती है या नहीं।
आने वाले दिनों में बजट निकालना भी हो सकता है मुश्किल?
गौरतलब है कि ‘वनवास’ और ‘मुफासा’ की कमाई की रफ्तार देखकर लगता नहीं है कि ये बजट के जितनी कमाई भी निकाल पाएंगी। क्योंकि अभी लोगों के सिर से ‘पुष्पा 2’ का भूत उतरा नहीं है और ऊपर से क्रिसमस पर यानि कि तीन दिन बाद 25 दिसंबर को एटली कुमार की वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज हो रही है। इसे लेकर भी दर्शकों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। ऐसे में दोनों ही फिल्मों के लिए आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर सर्वाइव करना काफी मुश्किल हो सकता है। देखना दिलचस्प होगा कि ये दोनों ही फिल्में कितना कलेक्शन कर पाती हैं।