महेंद्र सिह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी फिल्म प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में तमिल फिल्म LGM (लेट्स गेट मैरिड) प्रोड्यूस की है। ये फिल्म धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी ह, जिसेर्दे रमेश थमिलमानी ने डायरेक्ट किया है और इसमें नादिया, हरीश कल्याण, इवाना, आरजे विजय और योगी बाबू प्रमुख भूमिका में हैं। इस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में साक्षी ने कहा कि एमएस धोनी हीरो बनने के लिए तैयार है, बस स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए।
जब उनसे पूछा गया कि क्या धोनी किसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं, तो उन्होंने कहा, “अगर कुछ अच्छा है, तो वह ऐसा कर सकते हैं। वह कैमरा शाई नहीं हैं। वह 2006 से विज्ञापनों में अभिनय कर रहे हैं और वह कैमरे का सामना करने से नहीं डरते हैं। इसलिए, अगर कुछ अच्छा है तो ऐसा कर सकते हैं।” साक्षी से जब सवाल किया कि वह किस तरह की फिल्में कर सकते हैं तो उन्होंने कहा,”एक्शन।”
साक्षी की फिल्म का धोनी से है कनेक्शन
साक्षी ने बताया कि उन्होंने ये तमिल फिल्म क्यों बनाई। दरअसल एमएस धोनी का इस राज्य से काफी लगाव है, इसलिए उन्होंने तमिल में फिल्म बनाई। इससे पहले LGM के लॉन्च पर धोनी ने कहा था तमिलनाडु ने उन्हें अपना लिया है। इसके अलावा, छोटे बजट वाले बिजनेस के साथ शुरुआत करना भी एक मुख्य कारण है।
साक्षी ने कहा,”हमें पता था कि हम पहले किसी छोटी चीज से शुरुआत करेंगे। ये ही तरीका था। जैसे कोई बच्चा तुरंत चलना शुरू नहीं करेगा, वैसे ही हमे इसे सीखना होगा। फिल्म की कहानी को लेकर साक्षी ने बताया कि ये सास और बहू के रिश्ते की एक कहानी है।
फिल्म के डायरेक्टर रमेश ने कहा कि साक्षी फिल्म के हर पहलू में शामिल थीं लेकिन उन्होंने सभी को पूरी आजादी दी। उन्होंने बताया कि साक्षी फिल्म में ऐसी एक्ट्रेस चाहती थीं जो तमिल बोल सके। वह चाहती थी कि चीजें असली लगें। साक्षी और धोनी ने फिल्ममेकिंग में बहुत मदद की है।