‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर जहां पूरा देश नाज कर रहा है, वहीं मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने उन्हें अपमानित करने वाला बयान दिया, जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गए। यह पहला मौका नहीं है जब विजय शाह विवादों में घिरे हैं। इससे पहले उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने विद्या बालन की फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।
पाकिस्तानियों और आतंकवादियों का जिक्र करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी को अपनी बहन बताने वाले बयान के कारण कैबिनेट मंत्री विजय शाह फिर से विवादों में हैं। इससे पहले भी वह विद्या बालन की फिल्म शेरनी की शूटिंग रुकवाकर विवादों में आ चुके हैं।
दैनिक भास्कर के भोपाल सेक्शन ने 4 साल पहले खबर छापी थी कि विजय शाह ने विद्या बालन को रात में डिनर पर मिलने को कहा था, जिसे विद्या ने मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म की शूटिंग रुकवा दी थी।
दैनिक जागरण ने कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता के हवाले से लिखा है कि नवंबर 2020 में जब वह वन मंत्री थे, तब उन्होंने विद्या को डिनर पर बुलाया था। भूपेंद्र गुप्ता ने कहा, “विजय शाह ने बालाघाट जिले में शेरनी की शूटिंग के दौरान विद्या बालन को डिनर पर बुलाया था। एक्ट्रेस ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद विजय शाह के विभाग ने फिल्म की शूटिंग की अनुमति वापस ले ली।”
कांग्रेस प्रवक्ता ने यह भी कहा कि फिल्म निर्माण टीम की गाड़ियों को शूटिंग के लिए एक वन क्षेत्र में प्रवेश करने से मना कर दिया गया था, और ये तब हुआ जब एक दिन पहले विद्या बालन ने मंत्री के साथ डिनर पर जाने से इनकार कर दिया था।
वहीं दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि 20 अक्टूबर से 21 नवंबर तक की मंजूरी ली गई थी। इसी बीच मंत्री ने विद्या बालन से मिलने की इच्छा जताई। 8 नवंबर को शाम 5 बजे उन्होंने विद्या बालन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विद्या बालन से इच्छा जताई कि वह उनके साथ डिनर करना चाहते हैं। विद्या ने डिनर के लिए मना कर दिया। अगले दिन जब फिल्म की यूनिट वहां पहुंची तो प्रोडक्शन यूनिट की गाड़ियां रोक दी गईं।
हालांकि बाद में विजय शाह ने इन दावों को गलत बताया था। विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खुद विद्या बालन के डिनर और लंच के निमंत्रण को ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा, “जिन लोगों ने शूटिंग के लिए परमिशन मांगी, मैं उन लोगों के लिए बालाघाट में मौजूद था। उन्होंने मुझसे डिनर करने की अपील की थी, लेकिन मैंने मना कर दिया और कहा कि ये अभी संभव नहीं है।”
विजय शाह ने सफाई देते हुए यह भी कहा था कि, “मैंने उनसे बोला कि जब मैं महाराष्ट्र आऊंगा तब आप लोगों से मिलूंगा। शूटिंग के लिए मैंने मना नहीं किया था।”