90 के दशक के हिंदी सिनेमा जगत की कई ऐसी फिल्में और गाने हैं, जो आज भी लोगों के जहन में हैं। उन गानों के एवरग्रीन कहा जाता है। इसकी लिस्ट भी काफी लंबी है। इसी में से एक गाना ‘पहली पहली बार मोहब्बत की है’ भी है, जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। फिल्म ‘सिर्फ तुम’ में केवल यही गाना नहीं बल्कि ‘दिलबर दिलबर’ जैसे गाने भी हिट रहे थे। इसमें प्रिया गिल लीड एक्ट्रेस थीं। उनकी सादगी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद वो शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जोश’ में दिखी थीं। बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा था। 18 साल से वो पर्दे से दूर हैं। ऐसे में अब वो अपने एक किस्से को लेकर चर्चा हैं, जो कि किंग ऑफ रोमांस से जुड़ा है। एक्ट्रेस ने उनको तमाचा जड़ दिया था।

दरअसल, लंबे समय से पर्दे से दूर प्रिया गिल ने एक बार लहरें से बात की थी। इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान को लेकर फिल्म ‘जोश’ से जुड़ा किस्सा सुनाया था, जो कि आज भी चर्चा में है। इस फिल्म की रिलीज को 25 साल का वक्त हो चुका है और एक्ट्रेस को एक बात का आज भी पछतावा है। इसे वो अपनी जिंदगी का सबसे शर्मनाक पल मानती हैं। प्रिया गिल ने बताया था कि शाहरुख खान को थप्पड़ मारने के बाद सेट पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था, क्योंकि किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि आखिर हुआ क्या था।

प्रिया गिल ने सुनाया शाहरुख से जुड़ा किस्सा

प्रिया गिल ने बताया था, ‘मैं आपको बताऊंगी कि मेरे पूरे फिल्मी करियर में सबसे शर्मनाक काम वह था जब मैंने शाहरुख को थप्पड़ मारा था।’ गिल ने इस किस्से के बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘जोश में मेरा और शाहरुख खान का एक गाना था, जिसकी शुरुआत में मुझे उन्हें थप्पड़ मारना था। हम गोवा में इस सीन के लिए कई री-टेक्स कर चुके थे और मंसूर मुझसे कह रहे थे, प्रिया, यह उस तरह की ताकत से नहीं आ रहा है कि लड़की उस पर गुस्सा हो जाए। मैंने कहती, अच्छा, ठीक है और मैं कोशिश करती रही। वहीं, शाहरुख ने मुझे कहा, ‘मुझे मारो…मारो।’ मंसूर ने भी बार-बार उन्हे मारने के लिए कह रहे थे और मुझे उन्हें जोर से मारना पड़ा। मैं खुद को रोक नहीं पाई। मैं इसे कभी नहीं भूल पाऊंगी।’

‘सिर्फ तुम’ एक्ट्रेस प्रिया गिल। (File photo)

सेट पर सन्नाटा पसर गया- प्रिया गिल

‘जोश’ एक्ट्रेस ने इस किस्से को लेकर आगे बताया, ‘मुझे लगता है कि वहां पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया था। हर कोई बस… कैमरा चलता रहा। मुझे लगता है कि निर्देशक रिएक्शन की वजह से कट कहना ही भूल गए थे। मुझे याद है कि केवी कैमरामैन ने मुझसे कहा था, लड़कियां तुमसे नफरत करने वाली हैं क्योंकि तुमने शाहरुख को मारा है।’ प्रिया गिल आगे शाहरुख को लेकर कहती हैं, ‘मुझे लगता है कि वह हर मायने में काफी अच्छे हैं क्योंकि इसके बाद, वह मुझे समझा रहे थे कि इसे सही तरीके से कैसे किया जाना चाहिए और मुझे नहीं पता था कि क्या कहना है। उसके बाद, गाना शुरू होता है तो कल्पना कीजिए कि मुझे कितना तनाव महसूस हुआ और वह पूरी बात को लेकर कितना शांत थे।’

प्रिया गिल ने खुद को बताया था शाहरुख खान का फैन

प्रिया गिल ने आगे खुद को शाहरुख खान का बड़ा फैन बताया था। उन्होंने उनके साथ काम करने को एक आशीर्वाद बताया। प्रिया ने बताया, ‘मुझे नहीं पता कि आप जानते हैं या नहीं, लेकिन मैं… मैं सिर्फ यह नहीं कहूंगी कि मैं एक डाई-हार्ड प्रशंसक हूं, क्योंकि प्रशंसक केवल अभिनय के होते हैं। मुझे शाहरुख हमेशा से पसंद रहे हैं। जब मैं पढ़ रही थी तो मैं उन्हें टेलीविजन पर देखा करती थी। वह धारावाहिकों में आते थे और फिर वह एक बहुत बड़े स्टार बन गए। लेकिन ये कोई नहीं जानता है कि जिसे आप सोचते हैं और एक दिन उसी के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मैं उनसे पूरी तरह से प्रभावित थी।’

प्रिया गिल की फिल्में

इसके साथ ही अगर प्रिया गिल की फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उनका जन्म 9 अप्रैल, 1977 को हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1996 में फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से की थी। इसमें उनके अपोजिट अरशद वारसी थे। इस मूवी से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ‘दिल दीवाना माने ना’ (1997), ‘सिर्फ तुम’ (1999), ‘जोश’ (2000) और ‘मुझे कुछ कहना है’ (2001) जैसी फिल्मो में अभिनय किया था।

हिंदी फिल्मों में खास सफलता ना मिल पाने की वजह से उन्होंने साउथ फिल्मों में भी काम किया। मलयालम फिल्म ‘मेघम’ की। भोजपुरी फिल्मों में काम किया लेकिन, करियर में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं। फिल्म इंडस्ट्री में उनका सफर 10 साल का रहा। आखिरी बार उन्हें मूवी ‘भैरवी’ (2006) में देखा गया था। इसके बाद वो रातों रात गायब हो गईं। उन्होंने ना तो फिल्म इंडस्ट्री से रिटायरमेंट का ऐलान किया और ना ही बताया कि कहां जा रही हैं। लेकिन कहा जाता है कि विदेश में सेटल हो गई हैं।

एक गलत रिपोर्ट और खत्म हो गया करियर, 18 साल से कहां गायब हैं ‘पहली पहली बार मोहब्बत की है’ फेम एक्ट्रेस?