महानगरी जाकर बड़ा स्टार बनना कई लोगों का सपना होता है, कोई कड़ी मेहनत के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रख देता है और फिर सफल हो जाता है। वहीं कुछ लोग इसकी चकाचौंध में अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लेते हैं। हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका बॉलीवुड करियर अपने एक गलत फैसले के कारण बर्बाद हो गया, इतना ही नहीं उसे जेल तक जाना पड़ा। एक्ट्रेस की गलती थी कि उसने गलत इंसान, साफ शब्दों में कहें कि गैंगस्टर से दिल लगा लिया था।

हम बात कर रहे हैं मोनिका बेदी के बारे में, जो अपने जमाने की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। मोनिका बेदी को शुरू में एक्टिंग में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी, उन्हें डांस ज्यादा पसंद था। क्लासिकल डांस सीखने के लिए वो मुंबई आईं और गोपी गुरु से डांस सीखना शुरू किया। एक डांस सेशन के दौरान दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार की नजर उन पर पड़ी और उनके डांस से प्रभावित होकर उन्होंने उन्हें अपने बेटे कुणाल गोस्वामी के साथ फिल्म ‘किरीटमन’ में लॉन्च किया। मनोज कुमार ने मोनिका बेदी को 3 साल के लिए साइन किया था। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें किसी और प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने की इजाजत नहीं थी। बाद में प्रोडक्शन ने काम नहीं किया और मोनिका ने उनसे कॉन्ट्रैक्ट से मुक्त करने का अनुरोध किया। मनोज ने उनकी बात मान ली और फिर वह नए प्रोजेक्ट की तलाश में लग गईं।

उन्होंने फिल्म ‘ताजमहल’ में काम किया और ये फिल्म हिट हो गई, इसी के साथ मोनिका की भी लोकप्रियता बढ़ गई और ये ही उनके लिए परेशानी का कारण भी बनी। उन्होंने हिंदी फिल्म ‘सुरक्षा’ में सैफ अली खान के साथ काम किया और उस वक्त मोनिका ने एक साथ कई फिल्में साइन की। हालांकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फेल भी हुई। मगर फिल्मों के साथ वो स्टेज शोज भी कर रही थीं, जो भारत के अलावा विदेश में भी हुआ करते थे।

अबू सलेम से मुलाकात के बाद बदली किस्मत

मोनिका बेदी का जीवन सही चल रहा था, मगर एक बार शो के लिए दुबई गई एक्ट्रेस की मुलाकात अबू सलेम से हो गई। दोनों में दोस्ती हुई और फिर वो एक रोमांटिक रिलेशन में आ गए। अबू ने कई जाने-माने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर से मोनिका को काम देने के लिए कहा। मोनिका को ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’, ‘जोड़ी नंबर 1’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम भी मिला। अबू सलेम के प्यार में मोनिका ने इंडस्ट्री छोड़ घर बसाने का सोचा।

अबू सलेम के कारण गईं जेल

साल 2002 में मोनिका, अबू सलेम के साथ पुर्तगाल गईं, लेकिन देश में प्रवेश करने के लिए नकली दस्तावेजों का उपयोग करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जहां उन्होंने 2.5 साल जेल की सजा काटी और इसके बाद उन्हें भारत वापस भेजा गया। मोनिका को सीबीआई अदालत ने पांच साल की जेल की सजा सुनाई थी, जिसे बाद में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने घटाकर तीन साल कर दिया था।

बता दें कि अबू सलेम पर टी सीरीज के मालिक और गायक गुलशन कुमार की हत्या करवाने का भी आरोप है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक सलेम ने गुलशन कुमार से हर महीने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और जब गुलशन कुमार ने देने से इनकार कर दिया तो सलेम ने अपने शॉर्प शूटर राजा से दिन दहाड़े दक्षिणी मुंबई के अंधेरी इलाके में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 12 अगस्त 1997 को उसकी हत्या करवा दी थी।

अबू सलेम से कैसे हुआ था प्यार?

साल 2008 में रेडिफ डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में मोनिका ने खुद इसके बारे में बताया था। उन्होंने कहा था, “एक दिन मुझे किसी ने दुबई से फोन किया और कहा कि वो एक कार्यक्रम कर रहा है और उसमें मेरा स्टेज पर्फार्मेंस कराना चाहता है। उस आदमी ने कहा कि सारी औपरचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद वो मुझे फिर फोन करेगा। कुछ दिनों बाद उसने फिर फोन किया और हमने थोड़ी देर बात की। कुछ दिन फिर उसका फोन आया। फोन पर हमारी दोस्ताना तरीके से बातचीत होने लगी। उस समय मुझे उसने अपना कुछ और नाम बताया था। मुझे नहीं पता था कि वो अबु सलेम है। अगर वो बतात था भी तो मुझे पता नहीं चलता कि वो कौन है क्योंकि तब तक मैंने बस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील का नाम सुना था।” मोनिका के अनुसार वो दुबई से फोन करने वाले शख्श से मिलने से पहले ही पसंद करने लगी थीं। वो उसके फोन का इंतजार करती थीं।

अबु सलेम की जीवनी लिखने वाले पत्रकार ए हुसैन जैदी के अनुसार साल 2001 में आई संजय दत्त और गोविंदा की फिल्म “जोड़ी नंबर 1” में मोनिका को सलेम के कहने पर ही रोल मिला था। जैदी के अनुसार फिल्म में गोविंदा के साथ ट्विंकल खन्ना की जोड़ी थी ऐसे में संजय दत्त एक “बी-ग्रेड” हिरोइन मानी जानी वाली मोनिका के संग काम नहीं करना चाहते थे। जैदी की मानें तो सजंय दत्त ने इससे खिन्न होकर फिल्म छोड़ने तक का मन बना लिया था लेकिन “एक फोन कॉल” से उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा। डेविड धवन द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।

इस क्रिकेटर से भी जुड़ा नाम

साल 2020 में खबर उड़ी थी कि मोनिका बेदी का अफेयर पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन से था, दोनों की बढ़ती नजदीकियों को लेकर काफी बात हुई थी, हालांकि बीदोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। साथ ही इसके बाद दोनों को लेकर ऐसी खबर भी नहीं आई।