उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए प्रचार-प्रसार बंद हो गया है। सात मार्च को अंतिम चरण के लिए वोट डाले जाएंगे और दस मार्च को नतीजे सामने आएंगे। शनिवार पांच मार्च के दिन यूपी में सभी पार्टियां पूरी क्षमता के साथ मैदान में प्रचार करती दिखीं। बड़े-बड़े नेता कई दिनों से पूर्वांचल में डेरा डालकर बैठे थे। चुनाव से जुड़े ऐसे कई वीडियो और फोटो सामने आए, जिसे देखकर हर कोई मुस्कुरा उठा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो: सोशल मीडिया पर इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक ‘योगी मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाने के दौरान ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ का नारा लगा देता है। पत्रकार संजय शर्मा ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भाजपा का झंडा लिए और टोपी पहने भाजपा कार्यकर्ता बाइक से रैली निकाल रहे हैं।

भाजपा कार्यकर्ता ने लगाया ‘अखिलेश जिंदाबाद’ का नारा: इसी बीच एक युवक बाइक रैली में ‘योगी-मोदी जिंदाबाद’ के नारे लगाता है। युवक के पीछे-पीछे बाकी लोग भी जिंदाबाद के नारे लगाते हैं। हालांकि इसी दौरान युवक ने मुस्कुराते हुए धीरे से ‘अखिलेश यादव जिंदाबाद’ का नारा लगा दिया। चुनाव के बीच सामने आया ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो कब का और कहां का है, इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग अब इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अहमद नाम के यूजर ने लिखा कि “कल जब वक्त बदलेगा तो अखिलेश यादव के साथ ये लोग यही करेंगे।” आशीष नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या कार्यकर्ता है, वाह!” सौरभ सिंह  नाम के यूजर ने लिखा कि “वाह! क्या सीन है।”

बता दें कि 7 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है। अंतिम चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों (आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही) में मतदान होना है। यूपी में अबतक 403 सीटों में से 349 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था और पश्चिमी यूपी से यूपी चुनाव की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी और छठा चरण 3 मार्च को पूरा हुआ। अब सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग होने वाली है।