प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में बड़े फेरबदल के बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हो रही है। ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने भी मोदी सरकार और उनके कैबिनेट पर तंज कसा है। आईपी सिंह ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा- ‘ग्रामीण इलाक़े के किसी इंटर कालेज के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जुटाकर भी इससे बेहतर कैबिनेट बनायी जा सकती थी।’ इसके अलावा एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा- ‘बड़ी जीत बड़ा शोर होगा। तुम्हारा सिर्फ वक्त है हमारा दौर होगा।’
आईपी सिंह ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का भी एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने मोदी सरकार को लेकर तंज कसा था। उन्होंने कहा- ‘इतनी बड़ी संख्या में मंत्री या मंत्रालय बदलने से भाजपा सरकार ने ख़ुद स्वीकार कर लिया है कि वो हर क्षेत्र में नाकाम रही है। ज़रूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन को बदलने की है। भाजपा ने सरकार चलाने का नैतिक अधिकार खो दिया है। देश-प्रदेश में बदलाव की लहर है। ‘
बताते चलें पीएम मोदी के मंत्री परिषद का बुधवार को विस्तार हुआ है, जिसमें उन्होंने कुल 43 लोगों को जगह दी है। आईपी सिंह के इस पोस्ट पर ढेरो यूजर्स के भी कमेंट आने लगे। जय मिश्रा नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘इसी तरह तुम्हारे जख्म पर नमक रगड़ा जाएगा और सुनो, मोदी के बाद योगी आएगा।’
ग्रामीण इलाक़े के किसी इंटर कालेज के 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को जुटाकर भी इससे बेहतर कैबिनेट बनायी जा सकती थी।
— I.P. Singh (@IPSinghSp) July 7, 2021
त्रिपाठी नाम के यूजर बोले-‘वो मौका अब नहीं मिलेगा आपको, अगले १५ साल तक।’ अजय यादव बोले- ‘ज़रूरत केवल डिब्बे नहीं पूरी ट्रेन बदलने की है।’ गुड्डू यादव नाम के यूजर बोले- ‘लगता हैं पेट्रोलियम मंत्री ने सबसे ज्यादा चंदा दिया है, इसलिए उनका नाम नहीं है लिस्ट में।’
आशु नाम के शख्स ने कहा- ‘आपकी सोच कक्षा 12 तक ही सीमित है।’ तो वहीं संदीप यादव बोले- ‘ग्रामीण छात्रों के पास कम से कम कक्षा 12 तक की योग्यता है, यहां इन सबके पास वो भी नहीं है।’
एक ने कहा- ‘प्रधानमंत्री जी ने 12वीं हिमालय से की है, पाठ्यक्रम के आधार पर सभी को जड़ी बूटी मंत्रालय दिया गया है।’ पवन ठाकुर बोले- जलने वाले जलते रहेंगे, बुजुर्गों की एक कहावत है- हाथी चला जाता है कुत्ते भौंक, बाकी तो सुने ही होंगे।