मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा का 28 साल की उम्र में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो वह पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रही थीं और आखिरकार वह इस जंग को हार गईं। कैंसर रिंकी के फेफड़ों में फैल गया था और उनके पूरे शरीर में फैलने लगा था। उन्हें ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था। बताया जा रहा है कि वह कीमो नहीं झेल पाईं और उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट्स की मानें तो रिंकी की हालत काफी गंभीर थी और 22 फरवरी को उन्हें दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। वह आईसीयू में वेंटिलेटर पर थीं और उनके फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। पिछले महीने ही रिंकी ने सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की गुहार लगाई थी।
रिंकी ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपने इलाज के लिए पैसों की मदद मांगी थी। पोस्ट में, उन्होंने अपनी कैंसर जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि पहले वह अपने हेल्थ इश्यू को सोशल मीडिया पर शेयर करने में कंफर्टेबल नहीं थीं।
इलाज के लिए नहीं थे पैसे
रिंकी ने बताया था कि उन्हें और उनके परिवार को अब उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। उन्होंने लिखा था,”मैं बस सभी को यह बताना चाहती थी कि मैं और मेरा परिवार कठिन समय से गुजर रहा है और लगातार अस्पताल में रहने और चक्कर लगाने के कारण हमारे लिए पिछले दो साल आसान नहीं रहे हैं। मैं अभी डोनेशन ले रही हूं क्योंकि पिछले दो सालों से मेरे इलाज पर हमारी सारी सेविंग खर्च हो गई है। मैंने सोचा कि हर किसी को यह बताने से कि मैं किस दौर से गुजर रही हूं, मुझे भी बेहतर महसूस होगा।”
आपको बता दें कि रिंकी चकमा ने 2017 में मिस इंडिया त्रिपुरा का ताज जीता था। मिस इंडिया फाइनलिस्ट के रूप में, रिंकी ने दो सब-टाइटल, मिस कंजेनियलिटी और ब्यूटी विद ए पर्पस भी जीते थे। मानुषी छिल्लर ने उसी साल मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता और मिस इंडिया वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती।