ओटीटी के मशहूर वेब शोज ‘मिर्जापुर’, ‘दिल्ली क्राइम’ से लेकर ‘पंचायत’ जैसे अन्य कई वेब शोज के दो सीजन आ चुके हैं और दर्शक अब तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। OTT की ये टॉप वेब सीरीज जल्द लौटने वाली है। नेटफ्लिक्स ने Delhi Crime, Kota Factory समेत कई वेब सीरीज के तीसरे सीजन की घोषणा की है। आज हम आपको आपके पसंदीदा वेब सीरीज के थर्ड सीजन के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
मिर्जापुर
ओटीटी के टॉप वेब शोज में से एक Mirzapur अपने नए सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कालीन भैया, गुड्डू पंडित और अखंडानंद त्रिपाठी की कहानी इस बार और भी दिलचस्प होने वाली है। मुख्य भूमिका निभाने वाले अली फजल ने इसकी जानकारी दी थी कि शूट खत्म हो चुका है। ये सीजन पहले से और भी खतरनाक होने वाला है।
पंचायत
जितेंद्र कुमार स्टारर पंचायत जल्द ही एक नए सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। इसकी पुष्टि दीपक कुमार मिश्रा ने की है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए उन्होंने खुद बताया कि वह इसके तीसरे सीजन के साथ आने वाले हैं। उन्होंने कहा,”तीसरा सीजन जरूर आएगा लेकिन टाइम लगेगा। अभी हमारे ऊपर दो सीजन की जिम्मेदारी है, इसलिए अब हमें परफॉर्मेंस और स्क्रिप्ट पर अधिक काम करना होगा।” ये अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है।
दिल्ली क्राइम
एमी पुरस्कार विजेता वेब सीरीज दिल्ली क्राइम का तीसरा सीजन जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाला है। इस वेब सीरीज में दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच में दिमाग को हिला देने वाले प्लॉट हैं। दिल्ली क्राइम के तीसरे सीजन में शेफाली शाह, रसिका दुगल और राजेश तैलंग एक बार फिर साथ नजर आएंगे।
फैमिली मैन
मनोज बाजपेयी द फैमिली मैन के तीसरे सीजन में श्रीकांत तिवारी की अपनी भूमिका को फिर से निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दूसरे सीजन के क्लिफहैंगर पर समाप्त होने के साथ, क्या तिवारी और उनकी T.A.S. फ़ोर्स किसी अज्ञात दुश्मन को भारत पर हमला करने से रोकने में सक्षम होगी? कोविड के समय में सेट, राज एंड डीके के शो के आगामी सीजन में दिलचस्प प्लॉट ट्विस्ट की उम्मीद है। इसे भी अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
कोटा फैक्ट्री
जितेंद्र कुमार की, ‘कोटा फैक्ट्री का तीसरा सीजन वैभव, उनके दोस्तों और कई अन्य छात्रों के साथ आने वाला है। ये आईआईटी एंट्रैंस की तैयारी के लिए कोटा शहर में कोचिंग क्लास पर आधारित है। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।