दिवाली का त्योहार जहां खुशियां लाता है, वहीं दिल्ली जैसे शहरों में माहौल काफी खराब हो जाता है। दिवाली के अगले दिन, मंगलवार सुबह-सुबह आसमान में गहरी धुंध छाई हुई थी, दृश्यता (visibility) कम थी और वायु गुणवत्ता (air quality) ‘रेड जोन’ में थी, क्योंकि दिवाली की रात सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। सुप्रीम कोर्ट ने 2 घंटे का समय निर्धारित किया था, लेकिन इस नियम का पालन नहीं किया गया। जिसके कारण शहर का AQI 447 तक पहुंच गया।

कई बॉलीवुड हस्तियों ने न केवल दिल्ली, बल्कि पूरे देश में AQI को लेकर चिंता जताई है और पटाखों के लगातार इस्तेमाल की निंदा की है। शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, “हम अभी भी पटाखे क्यों फोड़ रहे हैं? यह ठीक नहीं है, भले ही यह ‘बच्चों को एक बार देखने के लिए’ हो या ‘हम उन्हें अनुभव देने के लिए एक बार ऐसा कर रहे हों।'”

मीरा और शाहिद दो बच्चों के माता-पिता हैं – बेटी मीशा (9 साल) और बेटा ज़ैन (7 साल)। उन्होंने आगे कहा, “न तो आपके पटाखे वाले अंदाज में फुलझड़ी रखना ठीक है। इसे सामान्य बनाना बंद करें। अगर हम इसे सामान्य बनाएंगे तो हमारे बच्चे भी ऐसा ही करेंगे और यह कभी नहीं रुकेगा। ‘पटाखों को ना कहें’ वह पोस्टर नहीं हो सकता जिसे आप अपने बच्चों से पृथ्वी दिवस पर बनवाएं और फिर दिवाली आने पर भूल जाएं।”

यह भी पढ़ें: Pavitra Punia को फिर हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड संग की सगाई, तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल

उन्होंने तर्क दिया कि AQI सिर्फ अगली इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए खबर नहीं है, बल्कि “हमारे बच्चों द्वारा सांस ली जाने वाली हवा” है। मीरा ने आगे कहा, “यह कोई ऐसी परंपरा नहीं है जिसमें मैं शामिल होना चाहती हूं। और दुख की बात यह है कि इतने सारे विशेषाधिकार, शिक्षा, जागरूकता और संपन्नता के बावजूद, समझदारी की कमी है। इसलिए नहीं, जब तक आप पटाखे फोड़ने का मजा ले रहे हैं, मैं अपने बच्चों को देखने नहीं भेजूंगी। कृपया रोक दें।”

अभिनेत्री वाणी कपूर ने भी मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा, “सुबह उठते ही दिल्ली का AQI 447 पर पहुंच गया, जो आज दुनिया में सबसे ज्यादा में से एक है। शायद अगले साल, हम सांस लेने वाली हवा को कम किए बिना जश्न मनाने का कोई तरीका खोज पाएं। 0 से 50 के बीच का AQI ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच का AQI ‘गंभीर’ होता है।”

यह भी पढ़ें: MTV के पॉपुलर म्यूजिक चैनल्स पर लगेगा ताला, अब सिर्फ रियलिटी शोज करेंगे एंटरटेन!

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिवाली के दिन दिल्ली-एनसीआर में रात 8 बजे से 10 बजे के बीच ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। हालांकि, कई लोगों ने अदालत के निर्देशों का उल्लंघन किया और देर रात तक जश्न जारी रहा। बुधवार को वायु गुणवत्ता और भी व्यापक रूप से ‘गंभीर’ जोन में पहुंचने की आशंका है।