अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने साल 2024 में शादी की थी, जिसके फंक्शन काफी लंबे चले। इस शादी में दुनियाभर से स्टार्स बुलाए गए थे और पूरा बॉलीवुड भी इसमें शामिल हुआ था। अंबानी परिवार ने अनंत-राधिका की शादी को यादगार बना दिया, आए हुए मेहमानों को 2-2 करोड़ की घड़ियां गिफ्ट की गईं। मगर कई लोगों ने शादी में इतना पैसा खर्च करने के लिए अंबानी फैमिली की आलोचना की। अब सिंगर मीका सिंह जो खुद इस शादी का हिस्सा थे, उन्होंने कहा है कि इससे कई लोगों को रोजगार मिला है।
पिंकविला के साथ खास बातचीत में मीका ने कहा कि लोगों ने इतना पैसा खर्च करने के लिए अंबानियों की खूब आलोचना की, लेकिन इस शादी ने कई लोगों के लिए रोजगार का मौका दिया। मीका ने कहा, “अनंत अंबानी की शादी हुई और मैं वहां था। इतना पैसा खर्च हुआ जिससे कई लोगों गुस्सा हुए। अगर मान लो 2000 लोग शादी में आए तो बहुत सारे लोगों को खाना बनाने के लिए रखा गया होगा, उन्हें रोजगार मिला। अगर एक शादी से 1 लाख लोगों को रोजगार मिला तो मैं कहूंगा, अनंत जी हर दिन इस तरह पार्टी करो। मैं उन्हें सलाम करता हूं और मैं उन्हें खुश करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं, बल्कि मैं उन्हें धन्यवाद कहूंगा।”
मीका ने कहा कि मनीष मल्होत्रा जैसे डिजाइनर ने भी शादी की वजह से खूब पैसे कमाए, क्योंकि कई मेहमानों ने उनसे अपने कपड़े खरीदे। मीका ने कहा, “मनीष मल्होत्रा की पूरी दुकान चल रही है। क्यों नहीं? अगर एक इंसान की शादी दूसरों के लिए इतना कुछ कर सकती है, तो यह बहुत बढ़िया है।”
हालांकि मीका को 2 करोड़ की घड़ी गिफ्ट में नहीं मिली, जिसे लेकर उन्होंने कहा है कि उन्हें बुरा लगा। मीका ने कहा, “मीका भाई, मुझे बड़ा फील हुआ, सब लोग घड़िया दिखा रहे थे अपनी और आपने मुझे घड़ी नहीं दी यार। चलो अगली बार देखेंगे। अनंत भाई जब भी आपको मौका मिले, जो भी आपकी इच्छा है, 2 करोड़ की घड़ी, 1 करोड़ की घड़ी, इससे नीचे नहीं। मैं रेडी हूं लेने के लिए। मैं कभी मना नहीं करता।”
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न मार्च 2024 में जामनगर में शुरू हुआ, जिसमें रिहाना ने परफॉर्म किया। आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने भी परफॉर्म किया। इसके बाद यूरोप में जश्न मनाया गया, जहां परिवार ने सेलिब्रिटी मेहमानों के लिए क्रूज की मेजबानी की और द बैकस्ट्रीट बॉयज ने भी परफॉर्म किया। शादी जुलाई में मुंबई में हुई, जिसमें जस्टिन बीबर ने संगीत में परफॉर्म किया।