Merry Christmas Box Office Collection Day 1: श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ 12 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों का ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ धनुष की ‘कैप्टन मिलर’ भी रिलीज हुई और दोनों फिल्मों में कड़ी टक्कर है। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति स्टारर ने पहले दिन लगभग 2 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं धनुष की फिल्म ने 8 करोड़ का आंकड़ा पार किया।
‘मेरी क्रिसमस’ एक क्राइम थ्रिलर है, जिसे हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट किया गया था। फिल्म से दर्शकों और मेकर्स को खूब उम्मीद थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत काफी धीमी रही। सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.55 करोड़ का बिजनेस किया है।
फिल्म ने अपने पहले दिन हिंदी भाषा में 11.56 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई। सुबह के शो में 6.81 प्रतिशत, दोपहर के शो में 8.98 प्रतिशत, शाम के शो में 12.14 प्रतिशत और रात के शो में 18.31 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी देखी गई।
‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म के लिए, चेन्नई में सिनेमाघरों में सबसे अधिक यानी 58.67 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है। इसके बाद हैदराबाद में 45.67 प्रतिशत, बेंगलुरु में 35.25 प्रतिशत, पुणे में 14.25 प्रतिशत, मुंबई में 12.75 प्रतिशत और दिल्ली में 8.50 प्रतिशत रही।
भले ही फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्मों जितनी ओपनिंग न की है, लेकिन दर्शकों ने फिल्म की स्टोरी लाइन, स्क्रीनप्ले, डायरेक्शन, बैकग्राउंड स्कोर और स्टार्स की एक्टिंग खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि फिल्म को कटरीना-विजय समेत अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ दो भाषाओं में शूट किया गया है। हिंदी वर्जन में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं। दूसरी ओर, तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स समान भूमिकाओं में हैं।